1 लाख रुपये का जीतें कैश प्राइज-चल रही नेशनल क्विज, अपने ज्ञान का करिए टेस्ट और बोनस में लें बढ़िया गिफ्ट
Government National Quiz: 1 लाख रुपये का कैश प्राइज अगर जीतना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका आ गया है और इसके अलावा आपको एक खास अवसर भी मिलने वाला है. जानिए यहां किसकी बात हो रही है...
National Quiz: केंद्र सरकार की तरफ से इंडियन सिटीजन्स (भारतीय नागरिकों) को एक नेशनल क्विज में हिस्सा लेने का मौका दिया गया है. इसके जरिए अंतरिक्ष में भारत की उपलब्धियों और नए-नए कीर्तिमानों के बारे में आपके ज्ञान का टेस्ट लिया जाएगा और अगर आप जीतते हैं तो 1 लाख रुपये तक का कैश प्राइज जीत सकते हैं. इसके अलावा दूसरा ईनाम 75,000 रुपये है और तीसरे कैश प्राइज के तौर पर 50,000 रुपये की धनराशि भी जीत सकते हैं. आपको सबसे खास बात ये लग सकती है कि आप इसरो का दौरा कर सकते हैं. (शर्तें लागू)
क्या है ये नेशनल क्विज
केंद्र सरकार ने अपने सरकारी पोर्टल माईगव डॉटइन पर रोमांचक क्विज का आयोजन किया है और इसका नाम नेशनल स्पेस क्विज है. इसके जरिए आपको भारत के स्पेस कार्यक्रमों के बारे में जानने के साथ अपनी मेमोरी टेस्ट का मौका मिलेगा. ये क्विज केवल भारत के नागरिकों के लिए है और इसमें स्टूडेंट्स से लेकर आम जनता, महिलाएं या कारोबारी-वर्किंग प्रोफेशनल्स सभी हिस्सा ले सकते हैं.
पुरस्कार की राशि जानिए
प्रथम पुरस्कार: 1 लाख रुपये
द्वितीय पुरस्कार: 75,000 रुपये
तृतीय पुरस्कार: 50,000 रुपये
अगले 100 विजेताओं को रुपये 2,000 का पुरस्कार मिलेगा
अगले 200 विजेताओं को रुपये 1,000 का पुरस्कार मिलेगा
टॉप के 100 विजेताओं को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) का दौरा करने का सुनहरा मौका मिलेगा.
क्यों लाई है सरकार ये नेशनल स्पेस क्विज
हर साल 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया जाता है और ये भारत के स्पेस एक्सप्लोरेशन (अंतरिक्ष अन्वेषण) में खास अचीवमेंट का सम्मान करने के लिए आयोजित होता है. इसमें चंद्रयान 3 के सफल मिशन के अद्भुत दिन का जश्न भी शामिल है. इसी खुशी के मौके पर केंद्र सरकार ने हर साल 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाने के साथ आम लोगों की इसमें भागीदारी हो सके, इसका इंतजाम किया है. माईगव डॉटइन पर सरकारी हिंदी भाषा में लिखा गया है कि चाहे आप छात्र हों, प्रोफेशनल हों या केवल ब्रह्मांड के प्रति उत्साही हों, यह क्विज सभी के लिए एक मजेदार और शैक्षिक अनुभव का वादा करता है. अभी हिस्सा लें और सितारों में भारत की प्रेरणादायक यात्रा का हिस्सा बनें!
नेशनल स्पेस डे कब होता है?
चंद्रयान-3 की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग के उपलक्ष्य में 23 अगस्त को 'राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस' घोषित किया गया है. इस साल पहले राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस [NSpD-2024] 'चंद्रमा को छूते हुए जीवन को छूना: भारत की अंतरिक्ष गाथा' थीम को रखा गया है.
नियम और शर्तें जो कंटेस्टेंट्स के लिए हैं जरूरी
- क्विज सभी भारतीय नागरिकों के लिए है और जैसे ही कंटेस्टेंट 'क्विज खेलें' पर क्लिक करेंगे, क्विज शुरू हो जाएगी.
- ये एक टाइम बेस्ड क्विज है जिसमें 300 सेकंड में 10 सवालों का जवाब देना होता है लेकिन निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
- मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के जरिए खेल सकते हैं और एक ही मोबाइल नंबर और ईमेल ऐड्रेस का क्विज में भाग लेने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.
- कंटेस्टेंट्स को उनका माई गव प्रोफाइल अपडेट करना मेंडेटरी है क्योंकि अधूरे प्रोफाइल वाले विनर नहीं बन सकेंगे.
- नेशनल स्पेस क्विज के सवाल एक ऑटोमैटिक प्रोसेस के जरिए क्वेश्चन बैंक से अपने आप चुने जाएंगे.
- क्विज पूरा होने के बाद कंटेस्टेंट अपने पार्टिसिपेशन और क्विज पूरा होने को मान्यता देते हुए एक डिजिटल पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकता है.
- कंटेस्टेंट्स को सभी अपडेट (ईनाम या सर्टिफिकेट) के लिए वेबसाइट को रेगुलर चेक करना जरूरी होगा.
सरकारी क्विज के सरकार की ओर के नियम जानना भी जरूरी
किसी अचानक स्थिति आने पर माई गव को किसी भी समय क्विज में संशोधन या बंद करने का पूरा अधिकार है और इन नियमों और शर्तों को बदलने की ताकत भी शामिल है.
अगर माई गव किसी भी प्रतिभागी की भागीदारी या जुड़ाव को क्विज के लिए हानिकारक मानता है, तो माई गव को किसी भी प्रतिभागी की अयोग्यता या भागीदारी को अस्वीकार करने का सभी अधिकार है और अगर जानकारी अधूरी, गलत, क्षतिग्रस्त या त्रुटिपूर्ण है तो पार्टिसिपेशन शून्य हो जाएगा.
क्विज में एंट्री करके कंटेस्टेंट को बताए गए नियमों और शर्तों को मानना अनिवार्य होता है.
माई गव के कर्मचारी या क्विज की मेजबानी से डायरेक्ट या इनडायरेक्ट रूप से जुड़े कर्मचारी क्विज में भाग लेने के योग्य नहीं हैं. यह नियम उनके तत्काल परिवार के सदस्यों पर भी लागू होती है. क्विज पर माई गव का फैसला आखिरी होगा और कोई कॉरेस्पोंडेंस नहीं किया जा जाएगा.
ये भी पढ़ें