(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Flight Cancelled: G20 को लेकर पार्किंग की समस्या, कैंसिल हो सकती हैं 1000 से ज्यादा उड़ानें
Flight Cancellation: 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है. ऐसे में दिल्ली एयरपोर्ट पर पार्किंग की समस्या बढ़ चुकी है.
जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर एक हजार से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल की जा सकती हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि ये फ्लाइट्स दिल्ली एयरपोर्ट पार्किंग की जगह बनाने के लिए कैंसिल की जा सकती हैं. जी20 शिखर सम्मेलन के विमानों के पार्किंग के लिए एयलाइनों को एयरक्राफ्ट पार्किंग में कटौती का निर्देश दिया गया है.
एयरलाइंस ने कहा है कि वह अपने विमानों को दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ा करने के बजाय किसी और एयरपोर्ट पर खड़ा रख सकते हैं. जी20 शिखर सम्मेलन 9 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. वहीं एयरलाइंस ने यह भी कहा है कि इससे पूरे देशभर में नेटवर्क पर असर पड़ सकता है. चेतावनी दी है कि फ्लाइट्स को कैंसिल किया जा सकता है.
इकनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस को कई सड़कों को बंद रखने, भीड़भाड़ वाले होटलों और ट्रैवल एजेंटों के प्लान को कैंसिल करने की सलाह दी गई है. गौरतलब है कि 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में लगभग 30 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
दिल्ली एयरपोर्ट पर 50 से ज्यादा आएंगे स्पेशल एयरक्रॉफ्ट
शिखर सम्मेलन के लिए 50 से ज्यादा खास विमान दिल्ली में उड़ान भरेंगे, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज और चीनी प्रधानमंत्री शी जिनपिंग जैसे लोग शामिल होंगे.
गो फर्स्ट के कारण बढ़ रही समस्या
बता दें कि दिल्ली हवाई अड्डे पर करीब 220 पार्किंग स्टैंड हैं. हवाई यातायात में बढ़ोतरी के कारण सभी का उपयोग किया जाता है. इंजन की समस्या और गो फर्स्ट के दिवालिया होने के कारण 50 विमानों को हवाईअड्डे पर खड़ा कर दिए जाने पार्किंग की समस्या और बढ़ गई है.
इन जगहों पर खड़े किए जा सकते हैं विमान
एविएशन मंत्रालय ने कहा है कि पार्किंग की समस्या को देखते हुए एयरलाइंस के विमानों को दिल्ली एयरपोर्ट के बजाय आसपास के एयरपोर्ट लखनऊ और जयपुर जैसी जगहों पर भेजे जा सकते हैं. वहीं टॉप लग्जरी होटल भी पूरी तरह से बुक हैं, जिसमें ताज होटल, लीला पैलेस और आईटीसी मौर्य शामिल हैं.
ये भी पढ़ें