ONGC: ऑयल एंड गैस प्रोडक्शन में ओएनजीसी ने हासिल किया माइलस्टोन, केजी बेसिन में खुला नया वेल
Hardeep Singh Puri: केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ओएनजीसी को बधाई देते हुए कहा कि इससे देश को कच्चे तेल का आयात कम करने में मदद मिलेगी.
Hardeep Singh Puri: भारत को ऑयल एवं गैस प्रोडक्शन में बड़ी सफलता मिली है. पब्लिक सेक्टर कंपनी ओएनजीसी (ONGC) ने केजी-डी5 ब्लॉक (KG-D5 Block) में नया वेल शुरू कर दिया है. केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने इसे ओएनजीसी का बड़ा माइलस्टोन बताया है. उन्होंने कहा कि इससे देश को तेल एवं गैस के उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी. केजी-डी5 ब्लॉक रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के केजी-डी6 ब्लॉक (KG-D6 Block) के नजदीक ही है.
कृष्णा गोदावरी बेसिन में नए वेल से प्रोडक्शन शुरू
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) के रविवार को बताया कि उसे बंगाल की खाड़ी में मौजूद कृष्णा गोदावरी बेसिन (KG Basin) में बड़ी सफलता हासिल हुई है. इससे हमें कच्चे तेल एवं प्राकृतिक गैस का उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी. नया वेल आंध्र प्रदेश की सीमा से लगभग 35 किमी समुद्र में स्थित है. ओएनजीसी ने जनवरी में केजी-डी5 ब्लॉक से कच्चे तेल का उत्पादन शुरू किया था. अब 24 अगस्त को उन्होंने 5वां वेल भी शुरू कर दिया है. कंपनी ने इसकी जानकारी स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी है. हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि नए वेल से कितना प्रोडक्शन हो रहा है.
हरदीप सिंह पुरी ने इसे ओएनजीसी की बड़ी उपलब्धि बताया
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि ऑयल एंड गैस प्रोडक्शन में यह ओएनजीसी की बड़ी उपलब्धि है. इससे हमें न सिर्फ कच्चे तेल का आयात कम करने में मदद मिलेगी बल्कि एनर्जी सेक्टर के लिए भी यह बड़ा कदम है. इस वेल को नवंबर, 2021 में शुरू करने का लक्ष्य था. मगर, कोविड 19 (Covid-19) के चलते इसमें देरी हुई. इसके बाद मई, 2023 की डेडलाइन रखी गई फिर दिसंबर, 2023. मगर, प्रोडक्शन 7 जनवरी, 2024 से शुरू हो गया. जनवरी में ओएनजीसी ने कहा था कि इस फील्ड से 45 हजार बैरल प्रति दिन उत्पादन किया जा सकता है. ओएनजीसी ने इस फील्ड में 13 तेल और 7 गैस के वेल खोदे हैं.
A major milestone achieved in oil & gas production by @ONGC_ in India's ambitious journey towards energy self-sufficiency under the dynamic leadership of PM @narendramodi Ji.
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) August 25, 2024
Gas begins to flow through a newly laid 20 inches sub-sea pipeline from offshore wells/ Floating… pic.twitter.com/mPqlATALx9
ये भी पढ़ें