ONGC Windfall Tax Impact : केंद्र सरकार से देश की सबसे बड़ी तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी (ONGC) ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर लगाए अप्रत्याशित लाभ कर (Windfall Tax) को खत्म करने का अनुरोध किया है. इसके बाद ही सरकार और तेल सेक्टर के बीच चर्चा शुरू हो गई है.


तेल कंपनियों का बढ़ा लाभ 


बता दें कि ओएनजीसी का कहना है कि सरकार तेल पर लगाए अप्रत्याशित लाभ कर की जगह लाभांश के रास्ते का इस्तेमाल करे तो कुछ अच्छा हो सकता है. गौरतलब है कि क्रूड ऑयल के वैश्विक कीमतों में आए जोरदार उछाल के चलते तेल कंपनियों का लाभ अप्रत्याशित रूप से बढ़ गया है.


सरकार ने तय किया मूल्य 


वर्तमान सरकार ने प्राकृतिक गैस के लिए मूल्य तय किया है. मालूम हो कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल और प्राकृतिक गैस निगम कंपनी ने प्राकृतिक गैस के लिए 10 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट की निचली कीमत का समर्थन किया है. सरकारी अधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान ONGC के प्रबंधन का कहना है कि घरेलू तेल उत्पादकों पर विंडफॉल टैक्स लगाना अनुचित था. खासतौर से उस समय हुआ जब सरकार ने रूस से रियायती तेल खरीद कर अपनी बचत सुनिश्चित की हो.


क्या है विंडफॉल टैक्स 


ये विंडफॉल टैक्स (Windfall Tax) ऐसी कंपनियों पर लगाया जाता है, जिन्हें किसी खास तरह परिस्थितियों में तत्काल काफी लाभ मिल जाता है. भारत की तेल कं‍पनियां इसका उदाहरण हैं. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आया है. इससे तेल कंपनियों को काफी लाभ मिला है. रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण तेल कंपनियां भारी मुनाफा काट रही थीं, इसलिए उन पर विंडफॉल टैक्स लगाया गया था. भारत ही नहीं इटली और यूके ने भी अपनी एनर्जी कंपनियों पर यह टैक्स लगाया था.


35,000 करोड़ की हुई बचत 


रूस से खरीद गए सस्ते कच्चे तेल से भारत सरकार को 35,000 करोड़ रुपये की बचत हुई. ONGC का कहना है कि इसका इस्तेमाल घरेलू उत्पादन को बढ़ाने में किया जाना चाहिए. ओएनजीसी प्रबंधन की मानें तो रूसी तेल खरीद से होने वाली बचत को उस कंपनी को दें जो देश की कई चुनिंदा परियोजनाओं में निवेश करती हो. कंपनियों पर विंडफॉल टैक्स लगाने के बजाय मुनाफा अर्जित करने की अनुमति दी जानी चाहिए. 


30 फीसदी तक सालाना लाभ


सरकार से कंपनी प्रबंधन ने अनुरोध किया है कि इस उच्च लाभ का उपयोग लाभांश के लिए किया जाए, जो न्यायसंगत हो सके. कंपनी के दिशानिर्देशों के अनुसार ओएनजीसी शुद्ध लाभ का 30 प्रतिशत तक वार्षिक लाभांश देती है.


घटाया विंडफॉल टैक्स 


केंद्र सरकार ने इंटरनेशनल मार्केट (International Market) में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट के बाद देश में उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को कम कर दिया. सरकार ने 5वें पखवाड़े की समीक्षा में घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 13,300 रुपये प्रति टन से घटाकर 10,500 रुपये प्रति टन कर दिया.


ये भी पढ़ें-


RTO Services Online: RTO ने शुरू की नई फैसिलिटी! ऑनलाइन मिलेंगी 58 सर्विसेज, आधार कार्ड या DL बनवाएं घर बैठे


Income Tax Act: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपराधों की कम्पाउंडिंग ने नियमों में किया बड़ा बदलाव! यहां जानें डिटेल्स