नई दिल्लीः कच्चा तेल निकालने वाली सरकारी कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन यानी ओएनजीसी ने 16 फीसदी की दर से अंतिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इस तरह 5 रुपये से कम मूल्य वाले हर शेयर पर 80 पैसे का अंतिम डिविडेंड मिलेगा. ताजा फैसले को मिला दें तो कारोबारी साल 2016-17 के लिए कुल मिलाकर 121 फीसदी की दर से डिविडेंड दिया गया.
कंपनी ने हाल ही में ये भी ऐलान किया कि 31 मार्च को खत्म हुए कारोबारी साल के दौरान उसे कुल मिलाकर 17,900 करोड़ रुपये का मुनाफा है. ये 2015-16 के मुकाबले करीब 11 फीसदी ज्यादा है. कंपनी की कुल आय 77,907 करोड़ रुपये रही जबकि बीते साल ये रकम 77,740 करोड़ रुपये रही थी. दूसरी ओर अगर 2016-17 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2017) की बात करें तो इस दौरान कंपनी की कुल आय 33 फीसदी बढ़कर 21,714 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, लेकिन कंपनी का मुनाफा छह फीसदी घट कर 4,340 करोड़ रुपये पर आ गया.
कंपनी ने 2016-17 को दौरान कुल मिलाकर 23 कुएं खोजे जबकि 2015-16 में ये संख्या 17 थी.