Onion Rate in India : देश में महंगाई (Inflation) बढ़ने के आसार बनने लगे है. जिसको लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर रखी है. आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा हर चीज को लेकर एक सीमा तय की गई है. लोगों को कई बार प्याज महंगाई की मार दें चूका है. आपको बता दें कि भले ही आज प्याज के दाम (Onion Rate) पिछले साल की तुलना में करीब 9 फीसदी कम हैं. वही सरकार अब प्याज की कीमतों पर रोक लगाने की तैयारी में ठोस कदम उठाने जा रही हैं.
Buffer Stock से सप्लाई
आपको बता दें कि केंद्र सरकार अगले महीने से देश की मंडियों में अपने बफर स्टॉक से प्याज की सप्लाई देगी. राज्यसभा में केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों (Union Ministry of Food and Consumer Affairs) के राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने एक लिखित जवाब में जानकारी दी है कि मंडियों में बफर स्टॉक से सप्लाई अगस्त माह से शुरू होगी और जो कि इस साल के अंत तक चलेगी.
Stock में 2.50 लाख टन प्याज
केंद्र सरकार ने प्याज की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए रिकॉर्ड बफर स्टॉक (Buffer Stock) बनाया है. सरकार ने 2.50 लाख टन प्याज का बफर स्टॉक तैयार किया गया है, जो अभी तक का सबसे ज्यादा है. इस बार प्याज की सरकारी खरीद भी रिकॉर्ड स्तर पर की गई, देश में प्याज का बंपर उत्पादन हुआ है.
9 फीसदी गिरे दाम
देश में टमाटर के भाव 1 महीने में ही करीब 1 तिहाई नीचे आ गए हैं. पिछले साल के मुकाबले प्याज के दाम 9 फीसदी सस्ते हो गए हैं. देशभर में प्याज की औसत कीमत घटकर 25.78 रुपये प्रति kg है, जो पिछले साल के मुकाबले 9 फीसदी कम है.
खुदरा महंगाई दर 7.1 फीसदी
RBI की तय सीमा से खुदरा महंगाई (Retail Inflation) लगातार ज्यादा बनी हुई है. जून में खुदरा महंगाई दर 7.1 फीसदी रही है. RBI ने महंगाई दर की सीमा 6 फीसदी तय कर रखी है. कच्चे तेल, कमोडिटी और खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी होने से महंगाई दर में इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें-
Credit Score: कम क्रेडिट स्कोर के कारण हो सकता है बड़ा नुकसान! सुधार करने के लिए उठाए यह जरूरी कदम