Onion Price Hike: त्योहारी सीजन (Festive Season) में प्याज के दाम ( Onion Prices) उपभोक्ताओं के आंखों से आंसू निकाल रहे. ऐसे में प्याज की महंगी कीमतों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को महंगे प्याज से राहत दिलाने के लिए एनसीसीएफ के माध्यम से महाराष्ट्र के नासिक से प्याज की खरीदारी की है जिसे त्योहारी सीजन के दौरान दिल्ली एनसीआर में जारी किया जाएगा. सरकार का मानना है कि इस कदम से त्योहारी सीजन में प्याज की उपलब्धता को बढ़ाने में मदद मिलेगी साथ ही कीमतों के मोर्चे पर राहत मिलेगी. 


खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एलान किया है कि 1600 मीट्रिक टन प्याज को रेल रैक के माध्यम से 42 बीसीएन वैगन जो कि 53 ट्रकों के बराबर है उसके जरिए नासिक से दिल्ली लाया जाएगा. 20 अक्टूबर, 2024 तक इस प्याज के दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स की सचिव निधि खरे ने बताया कि प्याज के ट्रांसपोर्टेशन में रेल का इस्तेमाल एक महत्वपूर्ण कदम है और दूसरे डेस्टीनेशन को तेजी से प्याज के डिस्पोजल के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा. रेल रैक के माध्यम से लखनऊ और वाराणसी भी प्याज सप्लाई की जाएगी.  डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स ने रेल मंत्रालय से नासिक से उत्तर पूर्वी रीजन जिसमें न्यू जलपाईपुरी, डिब्रूगढ़, न्यू तिनसुकिया और चांगसारी में नासिक से प्याज भेजने की इजाजत मांगी है. इससे देश के हर कोने में उचित मुल्य में प्याज की उपलब्धता को बढ़ाने में मदद मिलेगी.  


सरकार ने प्राइस स्टैबलाइजेशन फंड केजरिए 4.7 लाख टन रबी प्याज की खरीदारी की है जिसे 5 सितंबर, 2024 से रिटेल मार्केट में 35 रुपये प्रति किलो में देश के अलग अलग मंडियों में बल्क सेल्स के जरिए बेचा जा रहा है. सरकार ने बताया कि अब तक 92000 टन प्याज नासिक और दूसरे सोर्स सेंटर्स से ट्रकों के माध्यम से भेजा जा चुका है. अब तक एनसीसीएफ ने 21 राज्यों में 77 जगहों और नेफेड ने 16 राज्यों में 43 डेस्टीनेशन तक प्याज पहुंचाया है. इन एजेंसी ने सफल, केंद्रीय भंडार और रिलायंस रिटेल के साथ भी रिटेल उपभोक्ताओं को 35 रुपये प्रति किलो में प्याज बेचने के लिए साझेदारी की है. 


सरकार ने बताया कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, झारखंड और तेलंगाना में सितंबर महीने के पहले हफ्ते के मुकाबले प्याज की कीमतें घटी है. लासलगांव मंडी में प्याज की कीमत 24 सितंबर 2024 को 47 रुपये प्रति किलो से घटकर 15 अक्टूबर को 40 रुपये प्रति किलो पर आ गई है. टमाटर के मामले में उपभोक्ता मामलों के सचिव ने बताया कि बारी बारिश के चलते आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र में टमाटर के उत्पादन असर पड़ा है पर आने वाले दिनों में महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से आवक बढ़ने से कीमतों में कमी आएगी. 


ये भी पढ़ें 


Income Tax Data: मोदी सरकार के 10 सालों में 182 फीसदी बढ़ गया डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन, डबल हो गए टैक्स देने वाले