महंगे प्याज से परेशन आम लोगों को राहत मिलने लगी है. सरकार के द्वारा दखल देने और इस महीने से सब्सिडी पर प्याज की बिक्री शुरू करने का असर अब बाजार में दिख रहा है. बीते कुछ दिनों में देश के प्रमुख शहरों में प्याज के आसमान छूते पर भाव पर लगाम लगी है.
प्रमुख शहरों में इतना कम हुआ भाव
न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट में उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के हवाले से शनिवार को बताया गया कि दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों में प्याज की कीमतें कम हुई हैं. दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमत 60 रुपये किलो से कम होकर अब 55 रुपये किलो पर आ गई है. इसी तरह प्याज अब मुंबई में 61 रुपये किलो की जगह 56 रुपये किलो में और चेन्नई में 65 रुपये किलो की जगह 58 रुपये किलो के भाव में मिल रहा है.
इतना सस्ता प्याज दे रही है सरकार
देश के प्रमुख शहरों के खुदरा बाजार में प्याज की कीमतें कम होने का मुख्य कारण सरकार के द्वारा रियायती भाव पर शुरू की गई बिक्री है. सरकार ने प्याज की ऊंची कीमतों पर लगाम लगाने के लिए 5 सितंबर से प्रमुख शहरों में रियायती भाव पर प्याज बिक्री की शुरुआत की है. इस प्रयास के तहत लोगों को 35 रुपये किलो के रियायती भाव पर प्याज उपलब्ध कराया जा रहा है.
80 रुपये के पार निकल गए थे भाव
दरअसल महीने की शुरुआत में प्याज के भाव विभिन्न शहरों में 80 रुपये किलो के पार निकल गए थे. उससे आम लोगों के लिए रसोई के बजट को संभालना मुश्किल हो रहा था. ऐसे में सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए 5 सितंबर से दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में सस्ते भाव पर प्याज उपलब्ध कराना शुरू किया. बाद में इस मुहिम का विस्तार देश के अन्य प्रमुख शहरों तक किया गया. सहकारी एजेंसियों एनसीसीएफ और नाफेड के मार्फत सरकार सब्सिडाइज्ड भाव पर प्याज की बिक्री कर रही है.
पूरे देश में विस्तार करने की योजना
खाद्य वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इसकी शुरुआत करते हुए कहा था कि पहले चरण में दिल्ली-एनसीआर और मुंबई के लोगों को सस्ते भाव पर प्याज उपलब्ध कराया जा रहा है. उसके बाद दूसरे चरण में राज्यों की राजधानियों में इसकी शुरुआत की जाएगी, जिसमें कोलकाता, गुवाहाटी, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरू, अहमदाबाद, रायपुर जैसे शहर कवर किए जाएंगे. महीने के तीसरे सप्ताह में तीसरे चरण की शुरुआत होगी, जिसमें देश भर में सस्ते भाव पर प्याज की बिक्री की जाएगी.
ये भी पढ़ें: बढ़ी कस्टम ड्यूटी, त्योहारों में सता सकती है खाने वाले तेल की महंगाई, इनके ऊपर पड़ेगा असर