Onion Tomato Vegetable Price Rise: त्योहारी सीजन में महंगी हुई सब्जियां, टमाटर-प्याज के दाम चढ़े, 10-15 रुपये प्रतिकिलो का हुआ इजाफा
Onion Tomato Vegetable Price Rise: त्योहारी सीजन में राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई तक सभी जगह टमाटर (tomato price), प्याज की कीमतें (onion price) बढ़ती जा रही है.
Onion Tomato Vegetable Price Rise: गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) और पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के बाद सब्जियों के दाम भी आसमान पर पहुंच गए हैं. देश की राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई तक सभी जगह टमाटर (tomato price), प्याज की कीमतें (onion price) बढ़ती जा रही है. सब्जी व्यापारियों के मुताबिक, भारी बारिश की वजह से कर्नाटक और महाराष्ट्र में फसल को काफी नुकसान उठाना पड़ा है, जिसकी वजह से यहां कीमतों में तेजी है. शहर में थोक और खुदरा बाजारों में टमाटर और प्याज की कीमतों में इजाफा हो रहा है. वहीं, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का असर भी सब्जियों के दामों पर देखने को मिल रहा है.
टमाटर की थोक कीमत 60 रुपये प्रति किलो है
गाजीपुर वेजिटेबल मार्केट के एक व्यापारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि "थोक में टमाटर की कीमत इस समय 60 रुपये प्रति किलो है. बारिश ने प्रोडक्शन और सप्लाई चेन को बाधित कर दिया है. इसके अलावा पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने की वजह से माल ढुलाई में ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सब्जियों की थोक दरों में करीब 10 और 15 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है. वहीं, खुदरा बाजार में यह लगभग 15-20 रुपये प्रति किलोग्राम था.
आगे और बढ़ सकते हैं दाम
सब्जी व्यापारियों ने संकेत दिया है कि अगर इसी तरह की स्थिति बनी रही तो आने वाले हफ्तों में ये कंज्यूमेवल प्रोडक्ट्स की कीमतों में और तेजी देखने को मिलेगी. इसके अलावा ग्रेटर कैलाश-1 में एक सब्जी विक्रेता मोनू पासवान ने कहा कि अच्छी गुणवत्ता वाले टमाटर की कीमत इस समय 55-60 रुपये प्रति किलोग्राम है. जबकि प्याज की कीमत लगभग 50-55 रुपये प्रति किलोग्राम है.
थोक बाजारों में अधिक दरों पर बिक रही सब्जियां
पासवान ने कहा, "आपूर्ति कम होने के कारण पिछले एक सप्ताह में दरों में इजाफा देखने को मिला है. हम थोक बाजारों में अधिक दरों पर सब्जियां खरीद रहे हैं, इसलिए खुदरा बाजारों में भी लहर का असर देखा जा रहा है."
जानें क्या बोले गाजीपुर मंडी के अध्यक्ष
गाजीपुर थोक सब्जी और फल बाजार के अध्यक्ष एसपी गुप्ता ने कहा कि इन सब्जियों की आपूर्ति में कमी के कारण प्याज और टमाटर जैसी मुख्य सब्जियों की थोक कीमतों में लगभग 10-15 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सबसे ज्यादा प्याज और टमाटर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कर्नाटक से आते हैं.
जानें कितनी बढ़ गई सब्जियों की कीमतें
उन्होंने कहा कि, 'कर्नाटक और महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण वहां प्याज और टमाटर की फसल खराब हो गई. इससे आपूर्ति में कमी आई और इसलिए कीमतों में वृद्धि हुई है. आगे गुप्ता ने पीटीआई को बताया, "अब प्याज का थोक भाव करीब 40 रुपये किलो है, जबकि टमाटर का भाव 25 किलो वजन का 900 रुपये प्रति टोकरा है." उन्होंने कहा कि गाजीपुर मंडी में आम तौर पर प्याज का थोक भाव 20-25 रुपये प्रति किलो हुआ करता था. इसी तरह टमाटर की थोक दरें 16- 20 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में हुआ करती थीं जो इस समय 35-36 रुपये प्रति किलोग्राम हैं.
20 रुपये प्रति किलो बढ़ गए रेट्स
गुप्ता ने आगे कहा कि फिलहाल दिल्ली में मुख्य रूप से इंदौर से प्याज की आपूर्ति की जा रही है. इसके अलावा ओखला मंडी के एक थोक व्यापारी हाजी यामीन ने कहा कि टमाटर और प्याज के दाम करीब 20 रुपये प्रति किलो बढ़ गए हैं. उन्होंने कहा कि पहले ओखला मंडी में प्याज का थोक भाव करीब 20 रुपये प्रति किलो था, जो अब दोगुना हो गया है. ओखला मंडी के एक अन्य व्यापारी मोहम्मद इबरार ने कहा कि टमाटर के साथ भी ऐसा ही था क्योंकि यह अब 30-40 रुपये प्रति किलो के थोक मूल्य पर बेचा जा रहा है, जबकि पहले इसकी कीमत 15-20 रुपये प्रति किलो थी.
बारिश की वजह से हुआ काफी नुकसान
व्यापारियों ने यह भी कहा कि दक्षिणी भारतीय राज्यों में बारिश के अलावा ईंधन की कीमतों में वृद्धि से परिवहन लागत में वृद्धि के कारण सब्जियां भी महंगी हो रही हैं. इसके अलावा यामीन ने कहा कि दक्षिणी भारतीय राज्यों में बारिश के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा है इसलिए यहां उन वस्तुओं की दरों में वृद्धि हुई है.
यह भी पढ़ें:
SBI सस्ते में बेच रहा 12315 मकान, दुकान और प्लॉट, 25 अक्टूबर को आप भी लगा सकते हैं बोली, जानें कैसे