आजकल के समय में जहां कैश का प्रचलन कम हो रहा है वहीं एटीएम या डेबिट कार्ड का यूज लगातार बढ़ रहा है. पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान आरबीआई ने भी कैश ट्रांजेक्शन कम करने और ऑनलाइन पेमेंट को ज्यादा यूज करने की सिफारिश की. लेकिन क्या हो अगर आपका एटीएम या डेबिट कार्ड खो जाए तो? ऐसे हालात में आपके पास फोन के अलावा इनको ऑनलाइन ब्लॉक करने का भी ऑप्शन है. यहां जानें कैसे इस ऑप्शन को यूज कर सकते हैं.


SBI ATM ब्लॉक कराना है तो क्या करें


एसबीआई की नेटबैंकिंग को यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करें.
वहां एटीएम कार्ड सर्विसेज में जाएं और ब्लॉक एटीएम कार्ड का ऑप्शन लें जो कि ई-सर्विस टैब में होगा.
वहां वो अकाउंट सेलेक्ट करें जिसका एटीएम या डेबिट कार्ड ब्लॉक करना है.
अगले हिस्से में शुरू की 4 डिजिट और आखिरी की 4 डिजिट दिखेंगी जो एक्टिव और ब्लॉक्ड कार्ड की होंगी.
जो कार्ड ब्लॉक कराना है उसे चुनें और उसके बाद डिटेल्स वेरिफाई करके सबमिट कर दें.
अगले स्टेप में खुद को ऑथेंटिकेट करें- या तो ओटीपी के जरिए या प्रोफाइल पासवर्ड के जरिए.
इसके बाद ओटीपी या प्रोफाइल पासवर्ड को एंटर करें और कंफर्म पर क्लिक करें.
इसके बाद आपके पास प्रोसेस कंप्लीट होने का मैसेज टिकट नंबर के रूप में सामने आएगा जिसे फ्यूचर रेफरेंस के लिए संभालकर रख लें.


इस तरह एसबीआई के ग्राहक अपना एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड ऑनलाइन तरीके से ब्लॉक करा सकते हैं.


ये भी पढ़ें


POMIS: एकमुश्त निवेश-रेगुलर इनकम की बेहतरीन स्कीमों में से एक, जानें पोस्ट ऑफिस की ये योजना


IRCTC Tour Package GOA: भारत का सुनहरा-सपनीला शहर गोवा घूमना है तो ये टूर पैकेज है खास