Layoffs: ऑनलाइन एजुकेशन की कंपनी में हुई छंटनी, 400 कर्मचारियों को निकाला बाहर, जानिए क्या है वजह
Pluralsight Layoffs: ऑनलाइन एजुकेशन देने वाली कंपनी Pluralsight ने लगभग 400 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. साथ ही कंपनी के सीईओ आरोन स्कोनार्ड ने इस मामले में खेद जताया है.
Unicorn Pluralsight Laysoff 400 Employees : देश-विदेश में आईटी कंपनी (IT Company) के कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का दौर ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक आईटी कंपनी से कर्मचारियों को बाहर निकाला जा रहा है. इस क्रम में डेवलपर्स और आईटी पेशेवरों के लिए ऑनलाइन एजुकेशन (Online Education) मुहैया कराने वाली कंपनी प्लूरलसाइट (Pluralsight) ने अपने वैश्विक स्तर पर करीब 20 प्रतिशत यानी लगभग 400 कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है. हाल ही में प्लूरलसाइट कंपनी की वैल्यू 1 बिलियन डॉलर से अधिक रही थी.
क्या है कंपनी ने कहना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के सीईओ आरोन स्कोनार्ड (CEO Aaron Skonnard) ने अपने कर्मचारियों को एक ईमेल में ये जानकारी दी है. सीईओ स्कोनार्ड ने कहा कि वह इस स्थिति के लिए जिम्मेदार हैं और इस फैसले की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं. उन्होंने लिखा कि आप सभी उस चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल के बारे में जानते हैं जिसमें हम काम कर रहे हैं. इसने हमारे व्यापार प्रदर्शन को काफी प्रभावित किया है.
मुझे खेद है, हमने आपको मुश्किल समय में निराश किया
सीईओ ने कहा कि प्रभावित होने वाले कर्मचारी को इस सप्ताह के अंत में ऑल-हैंड मीटिंग्स के दौरान एग्जीक्यूटिव्स और अधिक जानकारी देंगे. उन्होंने कहा कि आप में से कई लोगों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा इसका मुझे खेद है, हमने आपको मुश्किल समय में निराश किया है.
इतना हुआ घाटा
यूएस एसईसी दस्तावेजों के अनुसार, 2004 में स्थापित, प्लूरलसाइट को 2019 में $163.5 मिलियन और 2020 में $164 मिलियन का शुद्ध घाटा हुआ था. आरोन स्कोनार्ड ने कहा कि, दुर्भाग्य से, इन चुनौतियों में चौथी तिमाही में तेजी आई है और इसके परिणाम स्वरूप, आज हम अपनी टीम के आकार को पुनर्गठित करते हुए इसे कम कर रहे हैं. इससे हमारी टीम के लगभग 20 प्रतिशत सदस्य प्रभावित हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Indian Railway: रेलवे स्टेशनों के मॉनिटाइजेशन के लिए PPP मॉडल का प्रस्ताव वापस, अब EPC Model से होगा कामकाज