Swiggy Losses FY22 : देशभर में ऑनलाइन फूड डिलीवरी (Online Food Delivery) की सुविधा देने वाली स्विगी (Swiggy) कंपनी से बड़ी खबर सामने आ रही है. स्विगी का घाटा वित्त वर्ष 2022 (FY22) में दोगुना बढ़कर 3,629 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इससे पिछले वित्त वर्ष 2021 में यह 1,617 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी का कुल खर्च वित्त वर्ष 2022 में 131 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 9,574.5 करोड़ रुपये हो गया है. वित्त वर्ष 2022 की आखिरी तिमाही के दौरान रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (ROC) के साथ 700 मिलियन डॉलर जुटाने के बाद स्विगी का वैल्युएशन 10 अरब डॉलर को पार कर गया है.
स्विगी का रेवेन्यू बढ़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्विगी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2022 के दौरान 2.2 गुना बढ़कर 5,705 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. यह वित्त वर्ष 2021 में 2,547 करोड़ रुपये रहा था. आउटसोर्सिंग सपोर्ट कॉस्ट कंपनी के कुल खर्च का 24.5 फीसदी रही है. यह वित्त वर्ष 2021 में 2.3 गुना बढ़कर 2,350 करोड़ रुपये हो गया है. यह वित्त वर्ष 2021 में 1,031 करोड़ रुपये रहा था.
कारोबार में आई तेजी
स्विगी ने वित्त वर्ष 2022 के दौरान अपने एडवरटाइजिंग और प्रमोशन पर खर्च 4 गुना बढ़कर 1,848.7 करोड़ रुपये किया है. स्विगी ने बीते शनिवार यानि 31 दिसम्बर 2022 को 3.50 लाख बिरयानी ऑर्डर डिलीवर किए थे. वहीं रात 10 बजकर 25 बजे तक ऐप ने देशभर में 61,000 से अधिक Pizza भेजे. ट्विटर पर किए एक सर्वे के अनुसार, हैदराबादी बिरयानी के लिए 75.4 फीसदी ऑर्डर आए हैं. उसके बाद लखनऊ-14.2 फीसदी और कोलकाता-10.4 फीसदी ऑर्डर आए है.
हो सकती है छंटनी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्विगी अपनी वर्कफोर्स के 5 फीसदी तक या 250 कर्मचारियों से ज्यादा की छंटनी कर सकती है. स्विगी के प्रवक्ता का कहना है कि स्विगी कंपनी में अभी तक कोई छंटनी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि, जिन्होंने अक्टूबर 2022 में अपनी परफॉर्मेंस साइकिल को पूरा किया है और सभी स्तरों पर रेटिंग्स और प्रमोशन्स का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हर साइकिल के साथ, वे परफॉर्मेंस के आधार पर एग्जिट की उम्मीद की है.
ये भी पढ़ें- MGNREGA Rule: नए साल से मनरेगा में डिजिटल अटेंडेंस शुरू, अब भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम, जानिए क्या है बदलाव