Online Fraud Prevention Tips in PF Account: पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online Fraud) के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है. देश में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से लोगों ने ऑनलाइन प्लेटफार्म (Online Platform) का खूब इस्तेमाल शुरू कर दिया है. ऐसे में जालसाज अलग-अलग तरीके से लोगों को ठगने की कोशिश करते रहते हैं. इसके लिए वह फ्री वाउचर (Free Voucher), कॉल से (Through Call), मैसेज से (Through Message) और ईमेल (Email) आदि चीजों का सहारा लेते हैं. इस कारण लोगों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ता है और वह अपनी सारी कमाई गंवा बैठते हैं. इस कारण बैंक भी लगातार अपने ग्राहकों को ऐसे जालसाज लोगों से सतर्क रहने की हिदायत देते रहते हैं.
धोखाधड़ी के मामलों में हो रही बढ़ोतरी के कारण ईपीएफओ (EPFO) ने भी अपने अकाउंट होल्डर्स को चेतावनी जारी की है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees' Provident Fund Organisation) ने अपने सदस्यों को कहा कि वह ऑनलाइन हो रही जालसाजी से सावधान रहें. इस बारे में अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल (EPFO Twitter Handle) से ट्वीट करते हुए ईपीएफओ (EPFO) ने कहा, 'EPFO कभी भी अपने सदस्यों से फोन, सोशल मीडिया (Social Media), व्हाट्सएप (Whatsapp) आदि के माध्यम से आधार नंबर (Aadhaar Card), पैन कार्ड (PAN Card), यूएएन, बैंक खाते (Bank Details), ओटीपी (OTP) आदि जैसी आपकी व्यक्तिगत जानकारी (Personal Details) नहीं मांगता.
इसके साथ ही आगे लिखा कि किसी भी सेवा के लिए, ईपीएफओ (EPFO) कभी भी व्हाट्सएप, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से कोई राशि जमा करने के लिए नहीं कहता है. इसके साथ ही यह भी बताया कि कोई भी सदस्य इस तरह के भ्रामक कॉल (Fraud Call) या मैसेज का कोई जवाब ना दें. साइबर जालसाज (Cyber Fraud) हमारी इन जानकारी का इस्तेमाल कर अकाउंट को खाली कर सकते हैं.
जालसाजी से बचने के उपाय-
आपको बता दें कि दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने खाताधारकों को किसी तरह का लाभ प्राप्त करने के लिए पैसे जमा करने के लिए नहीं कहता है. अगर आपसे किसी तरह की पैसों की मांग हुई है तो आप टोल फ्री नंबर 1800-118-005 पर फोन इस बारे में जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा खाताधारक https://epfigms.gov.in पर ईपीएफओ से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.