ऑनलाइन इंश्योरेंस की खरीदारी में है समझदारी, जानिए क्यों है आसान और सस्ता


देश में फिनटेक कंपनियों के विस्तार और काम करने के तरीके से ऑनलाइन फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की खरीद-बिक्री बेहद आसान कर दी है. फिनटेक कंपनियों और बैंकिंग में टेक्नोलॉजी में नए इनोवेशन ने बैंकिग प्रोडक्ट और इंश्योरेंस की ऑनलाइन खरीद को बढ़ावा दिया है. अब लोग इंश्योरेंस प्रोडक्ट ऑनलाइन ही खरीदना पसंद कर रहे हैं. इसकी वजह ऑनलाइन लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट का सस्ता होना है. साथ ही इंटरनेट पर इन्हें खरीदना आसान भी है. एक स्टडी के मुताबिक ऑनलाइन फाइनेंशियल प्रोडक्ट में सबसे ज्यादा बिक्री लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट की होती है.


दस्तावेजी उलझन से बचाता है


ऑनलाइन इंश्योरेंस की खरीद आपको बेवजह के दस्तावेजी उलझन से बचाता है. इसके लिए आपको किसी बीमा कंपनी के दफ्तर में नहीं जाना होता है. दूसरे, इंश्योरेंस प्रोडक्ट को समझने के लिए एजेंट की भी मदद की जरूरत नहीं पड़ती. इंश्योरेंस कंपनियों की साइट पर आपको प्रोडक्ट के बारे में काफी अच्छे से समझाया जाता है. कई इंश्योरेंस एग्रीगेटर साइट भी हैं, जहां आप अलग-अलग कंपनियों के प्रोडक्ट की तुलना कर सकते हैं. अपनी पॉलिसी को डिजिटल तौर पर मैनेज करने से कागज-पत्तर का काम कम हो जाता है.


प्रीमियम 30 से 40 फीसदी सस्ता


ऑनलाइन प्लान का प्रीमियम सस्ता होता है. ऑफलाइन प्लान के मुकाबले 30 से 40 फीसदी सस्ता होता है. चूंकि इसमें बीच में कोई एजेंट नहीं होता है. इसलिए उसे कमीशन नहीं देना पड़ता है. इस वजह से इसका प्रीमियम सस्ता पड़ता है. कुछ एजेंट आपको यह कर गुमराह कर सकते है कि ऑनलाइन पॉलिसी होल्डर को ऑफलाइन पॉलिसी होल्डर के बराबर सर्विस नहीं मिलती. लेकिन यह पूरी तरह गलत है. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की सर्विस एक होती है.


ज्यादा विश्वसनीय सौदा


आप ऑनलाइन इंश्योरेंस प्रोडक्ट एग्रीगेटर सभी इंश्योरेंस कंपनियों के प्रोडक्ट की तुलना कर उनकी विश्वसनीयता और कीमतें जान सकते हैं. पॉलिसी होल्डर के रिव्यू से आपको पता चलता है कि प्रोडक्ट कैसा है. इससे आपको फैसला लेने में मदद मिलती है. एजेंट के मौजूद नहीं होने से कुछ चीज बदलने वाली नहीं है.


बैंक की झंझट से आजादी! पैसा भेजना आसान बनाता है VPA, जानें- कैसे करें इसका इस्तेमाल


बीमा कंपनी या एजेंट से मिला है इंश्योरेंस पॉलिसी में धोखा, आप यहां करें शिकायत, जानें जरूरी बातें