Online Shopping Payment Method: भारत में पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) करने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है. ऑनलाइन शॉपिंग के चलन में इजाफे के साथ ही ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment)  करने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है लेकिन, 'कैश ऑन डिलीवरी' (Cash on Delivery) आज भी सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला पेमेंट ऑप्शन है.


GoKwik ने हाल ही में अपने सर्वे में यह खुलासा किया है कि आज भी भारतीय ऑनलाइन शॉपिंग में सबसे ज्यादा कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन को चुनते हैं. वहीं दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा यूपीआई पेमेंट ऑप्शन (UPI Payment Option) का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस सर्वे में यह भी खुलासा हुआ है कि भारतीयों के बीच प्रीपेमेंट (Prepayment Option) का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है.


UPI यूज करने वालों की संख्या में हुआ 20% का इजाफा


ई-कॉमर्स कंपनी GoKwik ने यह बताया है कि वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में किए गए सभी ऑर्डर्स के डेटा स्टडी के बाद यह पता चला है कि 64% लोगों ने ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त कैश ऑन डिलीवरी (Cash on Delivery Payment Option) का ऑप्शन चुना है. इसके साथ ही पिछले एक साल में UPI के जरिए पेमेंट करने वालों की संख्या में 20% का इजाफा हुआ है.


ऐसे में इस सर्वे से यह साफ पता चलता है कि आज भी देश में बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) से ज्यादा कैश ऑन डिलीवरी (COD) पर भरोसा करते हैं. वहीं बात करें विदेशों कि तो वहां ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले लोगों सबसे ज्यादा ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन चुनते हैं. ऐसे में कंपनियों को भारतीय कस्टमर्स के बीच ऑनलाइन पेमेंट की बढ़ोतरी के लिए और काम करने की जरूरत है.


मोबाइल के बढ़ते इस्तेमाल से प्रीपेड पेमेंट में इजाफा


GoKwik के CEO और को-फाउंडर चिराग तनेजा (GoKwik CEO Chirag Taneja) ने बताया कि भारत में आज भी लोग बड़ी संख्या में कैश ऑन डिलीवरी करना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं और कस्टमर्स में प्रीपेड डिलीवरी को लेकर विश्वास जताने की जरूरत है. इसके साथ ही इस सर्वे से यह भी पता चला है कि देश में बढ़ते इंटरनेट (Internet) के प्रभाव और स्मार्टफोन (Smartphone) के ज्यादा इस्तेमाल से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payment Interface) का यूज करने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है. 


ये भी पढ़ें-


Forbes Real Time Billionaires: 155.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ Gautam Adani बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स


Hydrogen-Powered Train: भारत में अगले साल तक बनकर तैयार हो जाएगी पहली हाइड्रोजन पावर्ड ट्रेन! रेल मंत्री ने दी बड़ी जानकारी