Online Shopping: ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज लोगों के बीच पिछले कुछ सालों बहुत तेजी से बढ़ा है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Unicommerce ने अपनी सालाना रिपोर्ट में यह खुलासा किया है कि वित्त वर्ष 2023 में ऑनलाइन खरीदारी करने वाले की संख्या तेजी आई है. खास बात ये है कि कोविड लॉकडाउन खत्म होने के बाद कई ऑफिस ने वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) को खत्म करके कर्मचारियों को ऑफिस बुला लिया है. इसके बाद लोग छोटे शहरों से बड़े शहर चले गए हैं. ऐसे में इसका असर ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) पर भी दिख रहा है.
टियर-1 शहर रहे ऑनलाइन शॉपिंग में आगे
ऑफिस में वर्क फ्रॉम होम की फैसिलिटी खत्म होने के बाद से ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले कई लोग छोटे से बड़े मेट्रोपोलिटन शहर और टियर-1 शहरों में शिफ्ट हो गए हैं. ऐसे में टियर-1 शहरों में ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों की संख्या में तेजी से बढ़त दर्ज की गई है. रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है कि टियर-1 शहरों में ऑर्डर वॉल्यूम में सालाना के आधार पर 31.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं टियर-2 और टियर-3 शहरों में ऑनलाइन शॉपिंग में 23.3 फीसदी और 22.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि छोटे शहरों में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि ग्राहक अब ज्यादा वक्त ऑनलाइन गुजार रहे हैं. ऐसे में ई-कॉमर्स कंपनियां भी लोकल मार्केट के साथ साझेदारी करके ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहकों की संख्या में हुआ इजाफा
Unicommerce की रिपोर्ट से यह भी खुलासा हुआ है ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में 26.2 फीसदी की सालाना बढ़त दर्ज की गई है. वहीं GMV (Gross Merchandise Volume) में सालाना आधार पर 23.5 फीसदी का इजाफा हुआ है. ध्यान देने वाली बात ये है कि वैसे तो ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहकों की संख्या में बढ़त दर्ज की गई है, लेकिन छोटे शहरों में इसका क्रेज घटा है. पिछले साल टियर-1 और टियर-2 शहरों में ई-कॉमर्स का हिस्सा 19.2 फीसदी और 38.6 फीसदी था जो अब घटकर 18.6 फीसदी और 37.1 फीसदी रह गया है.
इन चीजों की रही सबसे ज्यादा डिमांड
लाइव मिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ई-कॉमर्स के जरिए ग्राहकों ने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक आइटम मंगवाए हैं. पिछले साल के मुकाबले इलेक्ट्रॉनिक चीजों की मांग में 46.8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं पर्सनल केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स की मांग में 26.6 फीसदी और 18.9 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. Unicommerce के सीईओ कपिल मखीजा ने कहा कि ई-कॉमर्स सेक्टर अब अलग-अलग इंडस्ट्री के लिए कमाई का मुख्य जरिया बन गया है. ऐसे में अब बाकी मार्केट के बजाय ई-कॉमर्स सेक्टर में पिछले कुछ सालों में तेजी से ग्रोथ दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें-