UPI यूज करते वक्त रखें इन चार बातों का खास ख्याल, नहीं होंगे साइबर फ्रॉड के शिकार
UPI पेमेंट का दायरा जैसे-जैसे बढ़ रहा है फ्रॉड करने वाले लोग भी इसका गलत फायदा उठाने लगे हैं. भारत में साइबर अपराध की संख्या में पिछले कुछ सालों में तेजी से इजाफा हुआ है.
![UPI यूज करते वक्त रखें इन चार बातों का खास ख्याल, नहीं होंगे साइबर फ्रॉड के शिकार Online UPI Fraud Alert Cyber Aler Follow these four steps to protect Fraud UPI यूज करते वक्त रखें इन चार बातों का खास ख्याल, नहीं होंगे साइबर फ्रॉड के शिकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/12/85edde3074f2efd55f379210ab677c20_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
समय के साथ हम सभी के जीवन में बड़े बदलाव आए हैं. पहले लोग पैसे निकालने के लिए बैंकों की लंबी-लंबी लाइनों में लगा करते थे. लेकिन, अब डिजिटल पेमेंट सिस्टम के आने बाद लोगों के समय की काफी बचत होती है. हर कोई आजकल ऑनलाइन शॉपिंग करने लगा है. ऐसे में लोग आसानी से नेट बैंकिंग या यूपीआई पेमेंट के द्वारा अपने बिल को पे कर दे रहे हैं. इसे लोगों को कैश निकालने की झंझट से भी मुक्ति मिलती है.
UPI पेमेंट का दायरा जैसे-जैसे बढ़ रहा है फ्रॉड करने वाले लोग भी इसका गलत फायदा उठाने लगे हैं. भारत में साइबर अपराध की संख्या में पिछले कुछ सालों में तेजी से इजाफा हुआ है. लोगों को करोड़ों रुपये की चपत लग चुकी है. ऐसे में खुद को इस तरह के फ्रॉड से सुरक्षित रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी हैं. तो चलिए हम आपको इस बारे में कुछ स्टेप्स के बारे में बताते हैं जिससे आप खुद को यूपीआई फ्रॉड से सुरक्षित रख सकते हैं-
1. किसी तरह के लिंक या Request पर न डालें पिन
आपको बता दें कि आजकल जालसाज की तरह के लुभावने ऑफर्स देकर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं. वह लोगों को तरह-तरह के कैश की लालच देकर एक लिंक भेजते हैं. इस लिंक के जरिए वह आपको लॉटरी या कैशबैक भेजने के लिए आपसे पिन की मांग करते हैं. आप जैसे इस लिंक पर पिन डालते हैं तो वह आपके अकाउंट से सारे पैसे उड़ा लेते हैं. ऐसे में इस तरह के किसी लिंक को ओपन न करें और जल्द से जल्द इसे डिलीट कर दें.
2. Strong पासवर्ड बनाएं
यूपीआई सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि पासवर्ड स्ट्रांग बनाएं. इसके साथ ही वह ऐसा होना चाहिए जिसे कोई आसानी से जान न सकें. बहुत से लोग पिन बनाते वक्त अपनी डेट ऑफ बर्थ आदि का इस्तेमाल न करें. कुछ ऐसा पिन बनाएं जिसे कोई आसानी से Guess न कर सकें.
3. फ्रॉड कॉल से रहें सतर्क
कई बार साइबर अपराधी आपको अलग-अलग ऑफर्स के नाम पर लोगों को कॉल करते हैं. इसके बाद वह उनसे उनके बैंकिंग डिटेल्स, यूपीआई पिन आदि जानकारी ले लेते हैं. इसके बाद वह आपके अकाउंट को खाली कर देते हैं. ऐसे में आप इस तरह किसी कॉल के झांसे में न आए और आपने बैंकिंग डिटेल्स किसी हालत में शेयर न करें.
4. समय-समय पर ऐप को करते रहें अपडेट
समय-समय पर अपने यूपीआई पेमेंट ऐप को अपडेट करते रहें. कंपनियां समय-समय पर साइबर सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के नये फीचर्स लेकर आती रहती है. ऐसे में यूपीआई ऐप को हमेशा अपडेट रखें.
ये भी पढ़ें-
बेटियों के भविष्य की रहती है चिंता तो सरकार की इस लाडली स्कीम में करें आवेदन, मिलेंगे कई फायदे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)