Yatra Online IPO: 15 सितंबर को खुल रहा यात्रा ऑनलाइन का आईपीओ, पैसा लाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें
Yatra Online IPO: ऑनलाइन ट्रैवल सर्विस देने वाली कंपनी यात्रा ऑनलाइन का आईपीओ 15 सितंबर को खुल रहा है. हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.
![Yatra Online IPO: 15 सितंबर को खुल रहा यात्रा ऑनलाइन का आईपीओ, पैसा लाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें Online Yatra IPO will open 15 september know price band lot size know details Yatra Online IPO: 15 सितंबर को खुल रहा यात्रा ऑनलाइन का आईपीओ, पैसा लाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/12/5422930eba1e7ab4c67e557fac3bb20a1694497954996279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yatra Online IPO: ट्रैवल सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online IPO) आईपीओ लेकर आ रही है. कंपनी का इश्यू 15 सितंबर, 2023 को खुलने वाला है. इस आईपीओ का साइज कुल 602 करोड़ रुपये का है. वहीं कंपनी के प्रमोटर 1.21 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री भी ऑफर फॉर सेल के जरिए करने वाले हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि इन शेयरों की फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर है.
कब खुल रहा आईपीओ?
यात्रा ऑनलाइन का आईपीओ 15 सितंबर 2023 को खुल रहा है. इस इश्यू में आप 15 सितंबर 2023 तक निवेश कर सकते हैं. वहीं एंकर निवेशकों के लिए यह 14 सितंबर, 2023 को ही खुल जाएगा. ध्यान देने वाली बात ये है कि ऑफर फॉर सेल (Offer for Sale) के जरिए कंपनी के प्रमोटर THCL ट्रैवल होल्डिंग साइप्रस अपनी 17,51,739 इक्विटी के शेयर बेचने वाले हैं. वहीं इसके अलावा पंडारा ट्रस्ट स्कीम भी अपने 4,31,360 इक्विटी शेयर बेच देगी. कंपनी ने अभी तक आईपीओ के प्राइस बैंड का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इसकी जानकारी जल्द ही जाएगी.
कब होगी शेयरों की लिस्टिंग?
इस इश्यू में निवेशक 15 से 20 सितंबर के बीच निवेश कर सकते हैं. वहीं शेयरों के अलॉटमेंट की बात करें तो यह 25 सितंबर, 2023 को किया जाएगा. वहीं जिन निवेशकों को शेयर का अलॉटमेंट नहीं होगा उनके पैसे 26 सितंबर को वापस कर दिए जाएंगे. वहीं 27 सब्सक्राइबर्स को 27 सितंबर को डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे. वहीं शेयरों की लिस्टिंग 29 सितंबर, 2023 को होगी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस इश्यू में से 75 फीसदी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर (QIB), 15 फीसदी हिस्सा नेट इंस्टीट्यूशनल निवेशक और बाकी बचा 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है. यात्रा ऑनलाइन के प्री आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 62.01 करोड़ रुपये इकट्ठा कर लिए हैं. इसमें THCL को 236 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 26,27,697 शेयर अलॉट किए गए हैं.
फंड का क्या करेगी कंपनी
ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी निवेश, अधिग्रहण और ग्रोथ के लिए आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल करेगी. इसके अलावा सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए भी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा. बता दें कि यात्रा ऑनलाइन ग्राहकों की संख्या के हिसाब से देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)