(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
OPEC ने कर डाला ऐसा फैसला, कच्चे तेल के बढ़ेंगे दाम और देश में महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल!
OPEC Decision for Oil: ओपेक के फैसले के बाद कच्चे तेल की कीमत तीन हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच गई और आज ये एक बार फिर 95 डॉलर प्रति बैरल के नजदीक आ गया है. क्या देश में भी बढ़ेंगे ईंधन के दाम-जानें.
OPEC Cuts oil Production: तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक ने एक ऐसा फैसला कर लिया है जिससे वैश्विक कच्चे तेल के दाम में बड़ा इजाफा देखा जा सकता है. इससे देश में भी पेट्रोल-डीजल के दाम पर असर हो सकता है और वो महंगे होने की तरफ बढ़ सकते हैं. ओपेक प्लस ने बुधवार को कहा कि वह तेल उत्पादन में प्रति दिन 20 लाख बैरल की कमी करेगा, जो कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे बड़ी कटौती है. प्रमुख तेल उत्पादकों का समूह, जिसमें सऊदी अरब और रूस शामिल हैं, ने मार्च 2020 के बाद से व्यक्तिगत रूप से अपनी पहली बैठक के बाद उत्पादन में कटौती की घोषणा की.
कितनी कटौती की जाएगी
ओपेक और इसके सहयोगी सदस्य देशों ने हर दिन तेल प्रोडक्शन में 20 लाख बैरल की कटौती का फैसला कर लिया गया है. यह कमी वैश्विक तेल मांग के लगभग 2 प्रतिशत के बराबर है. ओपेक देशों के ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में नवंबर से उत्पादन में कटौती का फैसला कर लिया गया है. उत्पादन में कटौती नवंबर में शुरू होगी, और पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) और उसके सहयोगी दिसंबर में फिर से मिलेंगे.
तीन हफ्ते के उच्च स्तर पर आ गया क्रूड ऑयल
ओपेक + के उत्पादन में कटौती के फैसले के बाद कच्चे तेल की कीमत तीन हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच गई और आज कच्चा तेल एक बार फिर 95 डॉलर प्रति बैरल के नजदीक आ गया है. ओपेक प्लस ने कहा है कि पिछले कुछ माह से निर्यातक देश उत्पादन में बड़ी कटौती करने से कतरा रहे थे पर अब वैश्विक आर्थिक और कच्चे तेल के बाजार में अनिश्चितता को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने जताई चिंता
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को कहा कि वह ओपेक प्लस से तेल उत्पादन में बड़ी कटौती को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने कहा, "मुझे यह देखने की जरूरत है कि विवरण क्या है. मैं चिंतित हूं, यह अनावश्यक है."
ओपेक ने क्या कहा
एक बयान में, समूह ने कहा कि ओपेक और सहयोगी देशों ने कच्चे तेल की घटती कीमतों को थामने के लिये तेल उत्पादन में बड़ी कटौती का निर्णय किया गया है और इससे होने वाले बदलाव का आकलन कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें
Bonus Share: इस कंपनी ने की बोनस शेयर की घोषणा, देगी 1 शेयर पर 8 शेयर-जानें क्या है नई रिकॉर्ड डेट
Petrol Diesel Rate: क्रूड के दाम में फिर उछाल, देश में पेट्रोल-डीजल पर कैसा दिखा असर-जानें