इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) में खाता खुलवाना अब बेहद आसान हो गया है. इसके लिए आपको अब डाक घर तक जाने की भी जरुरत नहीं है. यह काम अब आप घर बैठे ही कर सकते हैं.
इसके लिए आपको आईपीपीबी एप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद का प्रोसेस बेहद आसन है. आज हम आपको यही बताएंगे.
इस बात का ध्यान रखें कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने के लिए आवेदक को 18 साल से अधिक का भारतीय नागरिक होना जरुरी है.
यह ऑनलाइन अकाउंट खोलने का तरीका
- मोबाइल फोन में आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग एप डाउनलोड करें.
- आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग एप को ओपन करें ‘Open Account’ पर क्लिक करें.
- अपना पेन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करें.
- इसके बाद आपको लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा. वह ओटीपी दर्ज करें.
- अब आपको अपने माता-पिता का नाम, शैक्षिक योग्यता, पता और नॉमिनी आदि भरना होगा.
- यह जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें. इसके साथ ही खाता खुल जाएगा.
- इस खाते को आप एप के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
केवाईसी प्रक्रिया
- डिजिटल सेविंग्स अकाउंट खुल जाने के एक साल के भीतर खाताधारक को नजदीकी पोस्ट ऑफिस ब्रांच में केवाईसी प्रक्रिया पूरी करानी होती है.
- यह अकाउंट को एक्टिव रखने और इसे रेगुलर सेविंग्स अकाउंट में बदलने के लिए यह जरूरी है.
- अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए मिनिमम बैलेंस का कोई प्रावधान नहीं है.
- केवाईसी होने तक डिजिटल अकाउंट में अधिकतम 1 लाख रुपये का बैलेंस रखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
जानें, समय से पहले Personal loan बंद कराने का क्रेडिट स्कोर पर क्या असर पड़ता है?