(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SBI में घर बैठे बेहद आसान तरीके से खोलें PPF अकाउंट, यहां जानिए पूरा प्रोसेस
SBI में आप अपना पीपीएफ खाता घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से खोल सकते हैं. मौजूदा वक्त में इस पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है.
लंबे समय के लिए निवेश करने वालों के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ (PPF) एक बेहतर विकल्प है. इस स्कीम में निवेश करने पर अच्छे ब्याज दर के साथ टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है. पीपीएफ खाता आप किसी भी डाकघर या फिर बैंक में खुलवा सकते हैं. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भी PPF अकाउंट खोलने की सुविधा खाताधारकों को देता है. SBI में आप अपना पीपीएफ खाता घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से खोल सकते हैं. मौजूदा वक्त में इस पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. सबसे अहम बात ग्राहकों को PPF में निवेश की गई राशि और फिर मैच्योरिटी राशि पर भी आयकर छूट का लाभ मिलता है. तो चलिए जानते हैं ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट खोलने का प्रोसेस...
SBI में ऐसे खोलें ऑनलाइन PPF अकाउंट सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) इंटरनेट बैंकिंग पर जाकर यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करें. लॉग-इन करने के बाद 'रिक्वेस्ट एंड इंक्वायरीज' सेक्शन में ड्रॉप डाउन मेनू से 'न्यू PPF अकाउंट' विकल्प करें और उसका चुनाव करें. आपके सामने 'न्यू PPF अकाउंट' पेज ओपन होगा, जहां आपको नाम, पता और अन्य डिटेल्स दिखेंगी. उस ब्रांच का कोड दर्ज करें, जहां आप अपना PPF खाना खोलना चाहते हैं. ब्रांच कोड दर्ज करने के बाद आपको नॉमिनी का नाम बताने के लिए कहा जाएगा. सबमिट होते ही इसमें रेफरेंस नंबर दिया होगा.रेफरेंस नंबर के माध्यम से फॉर्म डाउनलोड करें.
बता दें कि दिया गया रेफरेंस नंबर फॉर्म भरने के बाद 30 दिनों तक ही मान्य रहता है. आपको इसी दौरान KYC कराने के लिए बैंक की ब्रांच जाना होगा. आप 30 दिनों के अंदर बैंक की ब्रांच में जाकर KYC करा सकते हैं. PPF खाते में आप न्यूनतम 500 रुपये से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपये एक वित्तीय वर्ष में जमा किए जा सकते है.
ये भी पढ़ें:
भारत केंद्रित विदेशी फंड, ETF से जून तिमाही में 1.5 अरब डॉलर निकाले गए
आधार रीप्रिंट के स्टेटस को घर बैठे बेहद आसान तरीके से ऑनलाइन करें चेक, देखें डिटेल्स