भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी में से एक भारती एयरटेल ने एक बार फिर से यूजर्स को सबसे बेहतर इंटरनेट सर्विस मुहैया करवाने में बाजी मारी है. एयरटेल (Airtel) ने मोबाइल और इंटरनेट सर्विस से जुड़ी चार बड़ी कैटेगरी - वीडियो, गेम एक्सपीरियंस, डाउनलोड स्पीड और वॉयस कॉल में बाकी टेलीकॉम ऑपरेटर्स से कहीं ज्यादा प्वाइंट्स हासिल किए हैं. लंदन की नेटवर्क एनालिटिक्स फर्म ओपन सिग्नल ने 90 दिन तक भारत की सभी टेलीकॉम कंपनियों की सर्विस पर नज़र रखकर ये रिपोर्ट तैयार की है. ओपन सिग्नल ने 1 मई 2020 से अपनी रिपोर्ट तैयार करनी शुरू की थी.
लगातार चौथी बार मिला वीडियो एक्सपीरियंस अवॉर्ड
कोविड-19 महामारी के दौरान भी एयरटेल ने अपने यूज़र्स को बेहतरीन नेटवर्क मुहैया कराया और उन्हें चौथी बार वीडियो एक्सपीरियंस अवॉर्ड से नवाजा गया. एयरटेल को 100 में से 57.36 प्वाइंट्स मिले, जबकि 55 से अधिक प्वाइंट्स को बहुत अच्छा माना जाता है. इतना ही नहीं, अच्छा वीडियो एक्सपीरियंस मुहैया करवाने के मामले में एयरटेल ने बाकी कंपनियों पर 2.4 से लेकर 3.4 प्वाइंट्स तक की बढ़त बना रखी है. ओपन सिग्नल की रिपोर्ट में बताया गया है कि एयरटेल के नेटवर्क पर वीडियो का लोडिंग टाइम सबसे फास्ट है और स्मार्टफोन में वीडियो की स्ट्रीमिंग दूसरों के मुकाबले जल्द ही शुरू हो जाती है.
गेम से जुड़े अनुभव में सबसे आगे
कोविड 19 के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से ऑनलाइन गेम खेलने वालों की तादाद में इजाफा हुआ है. एयरटेल ने बाकी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को पछाड़ते हुए पहला गेम एक्सपीरियंस अवॉर्ड अपने नाम किया है. एयरटेल को इस कैटेगरी में 100 में से 55.6 प्वाइंट्स मिले जो दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स के मुकाबले कहीं ज्यादा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि एयरटेल के मोबाइल नेटवर्क पर मल्टीप्लेयर गेम्स खेलते हुए यूजर्स को अच्छा अनुभव मिला और बेहतर इंटरनेट होने की वजह से उनका गेम बिल्कुल भी प्रभावित नहीं हुआ.
डाउनलोड स्पीड में मारी बाजी
एयरटेल ने सबसे तेज़ डाउनलोड स्पीड मुहैया करवाने की कैटेगरी में भी बाजी मारी है. एयरटेल को डाउनलोड स्पीड अवॉर्ड भी दिया गया है. एयरटेल के यूजर्स को 10.4 Mbps की औसत डाउनलोड स्पीड मिलती है. ओपन सिग्नल की रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल की डाउनलोड स्पीड दुसरे नेटवर्क कंपनियों के मुकाबले 3.5 Mbps ज्यादा है.
सबसे अच्छा वॉयस कॉलिंग अनुभव
एयरटेल ने वॉयस कॉलिंग एक्सपीरियंस अवॉर्ड अपने नाम किया है. एयरटेल को ओपन सिग्नल की रिपोर्ट में वॉयस कॉलिंग एक्सपीरियंस अवॉर्ड से भी नवाजा गया. वॉयस कॉलिंग कैटेगरी में भी भारती एयरटेल दूसरी कंपनियों पर भारी पड़ी है.
इनके अलावा अगर बात अपलोड स्पीड, 4G कवरेज एक्सपीरियंस और रिजनल एरिया में 4G से जुड़े अनुभव की करें तो उन सब कैटेगरी में भी एयरटेल को ओपन सिग्नल की रिपोर्ट में सराहा गया है.
उक्ला और बाकी स्पीड टेस्ट से कैसे अलग है ओपन सिग्नल की रिपोर्ट ?
ओपन सिग्नल की स्पीड टेस्ट मेथडलॉजी ऊक्ला(Ookla) से बिल्कुल अलग है. ऊक्ला कैरियर्स और इंटरनेट प्रोवाइडर्स के साथ पार्टनरशिप करके यूजर के करीब फिजिकल सर्वर इंस्टॉल करता है और इसकी वजह से आइडियल कंडीशन में मैक्सिमम स्पीड मिलती है. लेकिन ओपन सिग्नल कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क्स का ग्लोबल नेटवर्क इस्तेमाल करता है और इसके तहत यूजर को सामान्य स्थिति में मिलने वाली स्पीड का पता चलता है. इसी फर्क की वजह से अक्सर उक्ला के स्पीड टेस्ट में स्पीड ज्यादा मिलती है.