PR Sunder: जानिए क्यों ऑप्शन ट्रेडर पीआर सुंदर को सोशल मीडिया पर करना पड़ रहा भारी आलोचना का सामना! यूजर्स कर रहे अनफॉलो
Option Trader PR Sunder Update: ऑप्शन ट्रेडर पीआर सुंदर ने अपना बचाव करते हुए लिखा कि उनपर निशाना साधने के लिए लोगों के पैसे दिए गए.
![PR Sunder: जानिए क्यों ऑप्शन ट्रेडर पीआर सुंदर को सोशल मीडिया पर करना पड़ रहा भारी आलोचना का सामना! यूजर्स कर रहे अनफॉलो Option Trader Faces Huge Criticism on social media And Being Blocked by Users for Vulgar Tweet PR Sunder: जानिए क्यों ऑप्शन ट्रेडर पीआर सुंदर को सोशल मीडिया पर करना पड़ रहा भारी आलोचना का सामना! यूजर्स कर रहे अनफॉलो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/24/2509588ec790395da25bf5f2b1bae8db1669275548287586_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Option Trader PR Sunder: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर बाजार के जाने माने ऑप्शन ट्रेडर पीआर सुंदर को लोगों की भारी नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल उन्होंने एक ट्वीट में कुछ ऐसा लिखा कि लोग उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर और उनके बीच मार्क- टू-मार्केट लॉस पोस्ट करने को लेकर ट्विटर पर तीखी बहस हो गई. इस बहस के दौरान एक ट्वीट में उन्होंने ऐसी भाषा का उपयोग किया जिसे लेकर यूजर्स नाराजगी जता रहे हैं और उनकी भाषा को गलत ठहरा रहे हैं. जिसके बाद कई यूजर्स का दावा है कि उन्होंने पीआर सुंदर को अनफॉलो कर दिया है.
एक यूजर ने ट्विट करते हुए लिखा कि वे पीआर सुंदर को अनफॉलो करने के साथ ब्लॉक कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि पीआर सुंदर का ये ट्वीट इस वर्ष का सबसे अश्लील ट्वीट में से एक है. उसने आगे लिखा कि कैसे कोई व्यक्ति इतना नीचे गिर सकता है.
Unfollowing and blocking this @PRSundar64 arrogant person
— Harish Sharma (@hsvashistha16) November 27, 2022
Enough has been tolerated in past also.
(Nothing personal)
Highly immoral and disgusting
Money and fame has taken over his mind.
I haven't blocked a single troller or critic till now. pic.twitter.com/HZQkTl73yT
That tweet by Sundar must be the most vulgar tweet of the year in Indian Fintwit. How low can people stoop?
— His majesty's jester (Buffoon of Charts) (@pipthegreat1) November 27, 2022
BLOCKED him for FOREVER... This is very low thinking from him.. 🙏😡
— Bijender Singh 📉🙈🙉🙊📈 (@BijenderSingh04) November 28, 2022
Ban him for forever...@TwitterIndia@Twitter#BankNiftyOptions #Banknifty #stockmarketcrash #StockMarket #prsundar pic.twitter.com/NlTtzOcZHQ
क्रिडेंट इंफोएज के फाउंडर और यूट्यूबर विवेक बजाज ने ट्विट कर ये एलान किया है कि वे यूट्यूब टैनल से पीआर सुंदर के साथ हुई बातचीत को हटा रहे हैं. विवेक बजाज ने लिखा कि एक बेटी के होने के नाते ऐसे ट्वीट देखने के बाद बहुत दुख होता है.
As a daughter's father, it's painful to see the comment. I know the communication intent was something else, but the execution was extremely poor.
— Learner Vivek Bajaj (@vivbajaj) November 28, 2022
We all face trolls. They don't have character, but we all have and cannot allow anyone to damage the same.
This #face2face is gone!
हालांकि पीआर सुंदर ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया पर टारगेट किया गया है और ट्रोल करने वालों को केवल उनकी भाषा में उन्होंने जवाब दिया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि मुझे निशाना बनाने के लिए लोगों को पैसे दिए गए हैं. और उनसे नफरत करने वाले इसमें शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि मेरा इरादा किसी को चोट पहुंचाने का कतई नहीं था. पीआर सुंदर ने ऑप्शन ट्रेड में अपनी किस्मत आजमाई और उनकी ट्रेडिंग कैपिटल 50 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. बीते वर्ष उन्होंने 20 करोड़ रुपये का प्रॉफिट बनाने का दावा किया था. बहरहाल पीआर सुंदर ने अपने ट्विटर अकाउंट को लॉक कर दिया है और उनके ट्वीट वहीं देखता सकता है जिन्हें वे अप्रूव करेंगे.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)