Option Trader PR Sunder: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर बाजार के जाने माने ऑप्शन ट्रेडर पीआर सुंदर को लोगों की भारी नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल उन्होंने एक ट्वीट में कुछ ऐसा लिखा कि लोग उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर और उनके बीच मार्क- टू-मार्केट लॉस पोस्ट करने को लेकर ट्विटर पर तीखी बहस हो गई.  इस बहस के दौरान एक ट्वीट में उन्होंने ऐसी भाषा का उपयोग किया जिसे लेकर यूजर्स नाराजगी जता रहे हैं और उनकी भाषा को गलत ठहरा रहे हैं. जिसके बाद कई यूजर्स का दावा है कि उन्होंने पीआर सुंदर को अनफॉलो कर दिया है. 


एक यूजर ने ट्विट करते हुए लिखा कि वे पीआर सुंदर को अनफॉलो करने के साथ ब्लॉक कर रहे हैं.  एक यूजर ने लिखा कि पीआर सुंदर का ये ट्वीट इस वर्ष का सबसे अश्लील ट्वीट में से एक है. उसने आगे लिखा कि कैसे कोई व्यक्ति इतना नीचे गिर सकता है.  















क्रिडेंट इंफोएज के फाउंडर और यूट्यूबर विवेक बजाज ने ट्विट कर ये एलान किया है कि वे यूट्यूब टैनल से पीआर सुंदर के साथ हुई बातचीत को हटा रहे हैं. विवेक बजाज ने लिखा कि एक बेटी के होने के नाते ऐसे ट्वीट देखने के बाद बहुत दुख होता है. 







हालांकि पीआर सुंदर ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया पर टारगेट किया गया है और ट्रोल करने वालों को केवल उनकी भाषा में उन्होंने जवाब दिया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि मुझे निशाना बनाने के लिए लोगों को पैसे दिए गए हैं. और उनसे नफरत करने वाले इसमें शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि मेरा इरादा किसी को चोट पहुंचाने का कतई नहीं था. पीआर सुंदर ने ऑप्शन ट्रेड में अपनी किस्मत आजमाई और उनकी ट्रेडिंग कैपिटल 50 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. बीते वर्ष उन्होंने 20 करोड़ रुपये का प्रॉफिट बनाने का दावा किया था.  बहरहाल पीआर सुंदर ने अपने ट्विटर अकाउंट को लॉक कर दिया है और उनके ट्वीट वहीं देखता सकता है जिन्हें वे अप्रूव करेंगे. 


ये भी पढ़ें 


SIP Hits Luxury Car Sales: SIP में बढ़ते निवेश के चलते नहीं बिक रही भारत में लग्जरी कारें, Mercedes-Benz का अजीबोगरीब बयान!