Orient Bell Share Price: मई में 335 रुपए से आज 779 रुपए के दाम, 2 साल में छप्परफाड़ रिटर्न
2 साल पहले निवेशक ने 1 लाख रुपएलगाकर शेयर लिया होता तो आज 9.41 लाख रुपए का मुनाफा होता. 1 साल में यह शेयर 130% चढ़ा है.
Orient Bell Share Price History: इंट्रा-डे ट्रेड में ओरिएंट बेल (OBL) के शेयरों ने BSE पर 13 % की तेजी के बाद 779 रु के ऑल टाइम हाई है. इस शेयर ने पिछले महीने 30 जून, को दर्ज 733 रु के अपने पिछले हाई लेवल को पार कर लिया है. जिसके बाद ओरिएंट बेल के शेयर बीएसई पर आज 8.36% की तेजी के साथ 750 रु पर जाकर बंद हुए हैं.
निचले स्तर से 133% शेयर उछला
मार्च-2022 -Q4FY22 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी के मजबूत आपॅरेशनल परफॉर्मेंस रिपोर्ट के बाद, सिरेमिक और विट्रिफाइड टाइल्स की सबसे बड़ी कंपनी का स्टॉक 335 रु के निचले स्तर से 133 % तक बढ़ गया है, जो 12 मई, 2022 को छुआ था. यह शेयर दिग्गज निवेशक पोरिंजू वेलियाथ के पास भी हैं. पोरिंजू वेलियाथ के पास Q4FY22 के अंत में 145,000 इक्विटी शेयर थे. यानी OBL में उनकी 1.01 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
दो साल में जोरदार रिटर्न
Orient Bell Share Price History में देखें तो यह शेयर 2 साल पहले 10 जुलाई 2020 को बीएसई पर 79.65 रु पर था. अब यह 750 रु पर आ गया. 2 साल में इस शेयर में 841.62% की तेजी आई. यानी अगर 2 साल पहले किसी निवेशक ने 1 लाख रु लगाकर शेयर लिया होता तो आज 9.41 लाख रु का मुनाफा हो जाता. पिछले एक साल में यह शेयर 130% चढ़ा है. वहीं, इस YTD फाइनेंसियल ईयर में इसने 118.66% का रिटर्न दिया है.