बाजार में आ रहे हैं नकली नोट! आप ऐसे पहचानें 2000 के असली नोट
8 नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के साथ ही 500 और 2000 के नए नोटों को लाने का ऐलान भी किया गया. बाजार में 2000 और 500 का नोट आने के साथ ही इनके नकली नोटों के पकड़े जाने की खबरें भी आने लगीं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि लोगों को 2000 के नए नोटों की पहचान नहीं थी. इसी वजह से 2000 के नकली नोटों को पहचानने में गलतियों के मामले सामने आए. लेकिन आपके साथ ऐसा ना हो इसलिए आज हम आपको बताएंगे 2000 के नोटों की वो पहचान जिससे आपको कभी नकली नोट को पहचानने में दिक्कत नहीं होगी. आगे की स्लाइड्स में जानें 2,000 रुपये के नोटों के ये 17 सिक्यॉरिटी फीचर्स जो नोटों के असली होने के सबूत हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये रहे एक साथ सारे सिक्यॉरिटी फीचर्स जो अगर आपके नोट में हैं तो इसका मतलब है कि आपका 2000 का नोट असली है.
16. 2000 के नोट में पीछे भारत के अंतरिक्ष इतिहास की बड़ी उपलब्धि मंगलयान की तस्वीर बनी हुई है.
15. यहां पर देश के अलग-अलग राज्यों में बोली जाने वाली 15 भाषाओं में 2 हजार रुपया लिखा है. पूरे नोट पर जगह-जगह हिंदी में दो हजार रुपया लिखा है इसलिए इन 15 भाषाओं में हिंदी का इस्तेमाल नहीं किया गया है. यानी कुल मिलाकर 2000 के नोट पर 16 भाषाओं में 2000 रुपया लिखा है.
14. यहां पर स्वच्छ भारत अभियान के लोगो के नीचे 'एक कदम स्वच्छता की ओर' लिखा है. स्वच्छ भारत अभियान के लोगो में गांधी जी के चश्मे के बाएं 'शीशे' में स्वच्छ और दाहिने में 'भारत' लिखा है. वहीं इसके नीचे हिंदी की देनवागरी लिपि में भारतीय रिजर्व बैंक भी लिखा है.
13. 2000 का नोट पलटकर देखें तो बाएं हाथ की तरफ कोने में यहां पर नोट छपाई का साल लिखा होता है. जाहिर है 2000 का नोट नवंबर 2016 में पहली बार आया है तो अभी 31 दिसंबर तक आपको सारे नोटों पर 2016 ही छपा हुआ मिलेगा.
12. नोट के दाहिने (सीधे) और बाएं (उल्टे) भाग में कोण बनाते हुए सात लाइनें खींची हुई हैं. ये भी उभरी हुईं हैं जिन्हें छूकर महसूस किया जा सकता है.
11. 2000 के नोट के एकदम दांयें हाथ के कोने पर हॉरिजॉन्टल आयत में संख्या में 2000 लिखा हुआ प्रिंट उभरा हुआ है जिसे छूकर महसूस किया जा सकता है.
10. नोट के दाहिने हिस्से में यहां अशोक स्तंभ की प्रतीकात्मक तस्वीर है और नीचे सत्यमेव जयते लिखा है. दृष्टिहीनों के लिए महात्मा गांधी और अशोक स्तंभ की तस्वीरें उभरी हुई हैं.
9. यहां पर रुपये के चिह्न के साथ 2000 अंकित है. इसका रंग भी बदलता है.
8. नंबर पैनल पर नोट के ऊपर बाएं हिस्से में और नीचे दाहिने हिस्से में छोटे से बड़े होते अंक लिखे हैं.
7. महात्मा गांधी की तस्वीर का वॉटरमार्क और इलेक्ट्रोटाइप 2000 वॉटरमार्क आपको रोशनी में नोट को देखने पर दिखाई देगा.
6. मैं धारक को दो हज़ार रुपये अदा करने का वचन देता हूँ. साथ में हिंदी में आरबीआई गवर्नर (उर्जित आर पटेल) के हस्ताक्षर होंगे. इसके नीचे अंग्रेजी में I PROMISE TO PAY THE BEARER THE SUM OF TWO THOUSAND RUPEES के साथ गवर्नर का अंग्रेजी में हस्ताक्षर होगा. वहीं इसके नीचे RBI का प्रतीक चिह्न या लोगो पूरा साफ-साफ दिखाई देगा.
5. इस सिक्यॉरिटी थ्रेड में अंग्रेजी में भारत और 2000 लिखा दिखेगा. साथ ही ऊपर से इसका रंग हरा दिखेगा लेकिन नोट को टेढ़ा करने पर ये रंग नीला हो जाता है.
4. नोट के बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर है. ये तस्वीर उभरी हुई है जिसे अंध व्यक्ति भी छूकर फील कर सकते हैं.
3. यहां पर रुपये के चिह्न (₹) के साथ बड़े साइज में देवनागरी लिपि (हिंदी भाषा के अंक) में 2000 लिखा है.
2. अपनी आंखों के स्तर के ठीक सामने 45 डिग्री पर रखकर देखने से यहां नोट के अंदर 2000 संख्या में लिखा दिखाई देगा.
1. नोट को प्रकाश में देखने पर या लाइट के सामने रखने पर यहां 2000 संख्या में लिखा दिखाई देगा. वैसे हल्की रोशनी में भी ये देखा जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -