Health Expenditure: भारत देश में इलाज पर जो पैसा खर्च हो रहा है उसमें आधे के करीब लोगों को अपनी जेब से खर्च करना पड़ रहा है. हालांकि दो साल पहले के आंकड़ों के मुकाबले इसमें कुछ गिरावट आई है. इसकी वजह ये है कि हाल के वर्षों में स्वास्थ्य पर जीडीपी के मुकाबले सरकार की तरफ से किए जाने खर्च में इजाफा देखने को मिला है.
इलाज पर जेब से खर्च सबसे ज्यादा भारत में
लोकसभा में प्रश्नकाल में सरकार से सवाल पूछा गया कि क्या इलाज पर जेब से किया जाने वाला खर्च दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले भारत में सबसे ज्यादा है? और इसे कम करने के लिए सरकार ने क्या कदम उठाये हैं. इस प्रश्न का जवाब देते हुए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री सत्यपाल सिंह बघेल ने कहा कि इलाज पर जेब से किए जाने खर्च में गिरावट देखी जा रही है.
तीन सालों में आई मामूली गिरावट
उन्होंने बताया कि 2017-18 में इलाज पर मरीजों द्वारा जेब से किया जाने वाले खर्च कुल स्वास्थ्य खर्च का जहां 48.8 फीसदी हुआ करता था वो 2018-19 में घटकर 48.2 फीसदी और 2019-20 में घटकर 47.1 फीसदी पर आ गया है. एस पी बघेल ने बताया कि 2017-18 में स्वास्थ्य पर जीडीपी का 3.3 फीसदी खर्च किया गया था. वो 2018-19 में 3.2 फीसदी रहा था. लेकिन 2019-20 में जीडीपी का 3.3 फीसदी स्वास्थ्य पर खर्च किया गया.
सरकार बढ़ा रही स्वास्थ्य पर खर्च
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री ने बताया कि नेशनल हेल्थ पॉलिसी 2017 में स्वास्थ्य पर सरकार के खर्च को चरणब्द्ध तरीके से जीडीपी का 2.5 करने का लक्ष्य रखा गया था. वहीं राज्यों से भी उनके बजट का 8 फीसदी स्वास्थ्य पर खर्च करने के लिए कहा गया जिसमें दो तिहाई प्राइमरी केयर के लिए प्रावधान करने को कहा गया है.
उन्होंने बताया कि 2023-24 में स्वास्थ्य परिवार कल्याण के लिए बजट प्रावधान को बढ़ाकर 86,175 करोड़ रुपये कर दिया गया है जो 2017-28 में केवल 47,353 करोड़ रुपये था. यानि इस अवधि के दौरान बजट प्रावधान में 82 फीसदी का इजाफा किया गया है. एस पी बघेल ने बताया कि सरकार स्वास्थ्य बजट के लिए और भी बजट का प्रावधान करेगी.
सरकार ने लॉन्च किए कई स्कीम
एस पी बघेल ने सदन को बताया कि सरकार ने चार मिशन मोड प्रोजेक्ट लॉन्च किए हैं जिसमें पीएम-आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (PM-ABHIM), आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स (ABHWCs), प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) शामिल है.
ये भी पढ़ें
Go First Update: फिर से उड़ान भर सकेगी गो फर्स्ट, डीजीसीए ने शर्तों के साथ दी फ्लाई करने की इजाजत