BSNL, MTNL के 60,000 से ज्यादा कर्मचारियों ने किया VRS के लिए आवेदन
बीएसएनएल और एमटीएनएल के 60,000 से अधिक कर्मचारी वीआरएस का विकल्प अपना चुके हैं. इसमें अकेले बीएसएनएल के 57,000 कर्मचारी हैं. सरकार ने कुल 94,000 कर्मचारियों को वीआएस देने का लक्ष्य रखा था.
![BSNL, MTNL के 60,000 से ज्यादा कर्मचारियों ने किया VRS के लिए आवेदन Over 60000 BSNL and MTNL employees have applied for Voluntary Retirement Scheme in four days BSNL, MTNL के 60,000 से ज्यादा कर्मचारियों ने किया VRS के लिए आवेदन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/23012153/bsnl.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के 60,000 से अधिक कर्मचारी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) के लिये आवेदन कर चुके हैं. दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. वीआरएस का विकल्प चुनने वाले कर्मचारियों में अकेले बीएसएनएल के कर्मचारियों की संख्या 57,000 से अधिक है.
बीएसएनएल ने कहा, "स्कीम के तहत स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पाने के विकल्प चार नवंबर से तीन दिसंबर तक खुले रहेंगे और इस योजना के तहत स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की प्रभावी तिथि 31 जनवरी, 2020 होगी."
बीएसएनएल ने अपने कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) पेश की है. बीएसएनएल ने अपने सर्कल प्रमुखों को सभी अधिकारियों तक इस स्कीम को पहुंचाने के लिए कहा है.
कंपनी ने अपने सर्कल प्रमुखों से बातचीत में कहा, "केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय के अनुपालन में और दूरसंचार विभाग (डीओटी) द्वारा अवगत कराया गया है कि बीएसएनएल स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना-2019 सभी अधिकारियों को प्रसारित की जा रही है. कर्मचारियों को विकल्प के रूप इस स्कीम को चुनने के लिए आमंत्रित किया गया है."
क्या है स्कीम
वीआरएस के तहत, 53.5 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारियों को उनके वेतन का 125 फीसदी मिलेगा, जो वे अपनी सेवा की शेष अवधि में कमाई कर सकते हैं. इसके अलावा 50 से 53.5 साल के आयु वाले कर्मचारियों को उनके उतने वेतन का 80 से 100 फीसदी तक भुगतान किया जाएगा, जिसे वह अपनी सर्विस की शेष अवधि में हासिल कर सकते हैं. वीआरएस का चयन करने पर 55 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारियों की पेंशन तभी शुरू की जाएगी जब वे 60 साल पूरा कर लेंगे.
बीएसएनएल ने अपने सर्कल अधिकारियों को इस योजना का प्रचार करने का निर्देश दिया है, ताकि भारी संख्या में कर्मचारी सेवानिवृत्ति का विकल्प चुनकर कंपनी में निर्धारित समय सीमा के अंदर इस स्कीम का लाभ उठा सकें.
सभी सर्कल को ओपन हाउस सेशन आयोजित करने हैं, ताकि कर्मचारियों को इस योजना के बारे में अधिकतम जानकारी प्रदान की जा सके. माना जा रहा है कि इससे वेअपने रिटायरमेंट के निर्णय के बारे में गंभीरता से सोच सकेंगे.
इसके अलावा स्कीम की मुख्य विशेषताओं को उजागर करने के लिए बिलबोर्ड की भी व्यवस्था की जानी है.
दरअसल, दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हाल ही में बीएसएनएल से वीआरएस पर अपने कर्मचारियों के साथ एक संवाद शुरू करने के लिए कहा था. उन्होंने बेहतर प्रतिक्रिया के लिए इसे अच्छी तरह से पेश करने का सुझाव भी दिया था.
'अब किताब की शक्ल लेगी अयोध्या मामले में अहम सबूत बनी ASI की रिपोर्ट'
दिल्ली में फिर 73 रुपये लीटर से ऊपर हुआ पेट्रोल, लगातार तीसरे दिन बढ़ी कीमत
महाराष्ट्र: सियासी हलचल के बीच एनसीपी का बड़ा बयान, कहा- हम वैकल्पिक सरकार देने के लिए तैयार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)