Raymond Family Trouble: गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी का 32 साल पुराना रिश्ता टूटा, सोशल मीडिया पर किया एलान
Gautam and Nawaz Separation: पिछले हफ्ते दीवाली पार्टी में सड़क पर हुए विवाद के बाद आखिरकार रेमंड के मालिक गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी का 32 साल पुराना रिश्ता टूट गया है.
Gautam and Nawaz Separation: रेमंड चेयरमैन एवं एमडी गौतम सिंघानिया ने आखिरकार पत्नी नवाज मोदी से अलग होने का एलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और इंस्टाग्राम के जरिए अपना फैसला सुनाया. आठ साल अफेयर के बाद मशहूर उद्योगपति गौतम ने 24 साल पहले नवाज से शादी की थी. हालांकि, समय के साथ दोनों के रिश्ते में काफी कड़वाहट आ गई थी. इनके बीच मारपीट की खबरें भी सामने आईं थीं.
दीपावली पार्टी में नवाज को घुसने से रोका था
पिछले हफ्ते गौतम सिंघानिया ने ठाणे में दीपावली पार्टी रखी थी. इसमें नवाज को गेट पर ही रोक दिया गया था. उसके बाद नवाज ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था कि उन्हें पार्टी में जाने से रोका जा रहा है. पिछले महीने गौतम ने अपने घर में कथित तौर पर नवाज को मारा था, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ा था. हालांकि, दोनों ने इस मामले में पुलिस को शिकायत नहीं दी थी.
क्या लिखा गौतम सिंघानिया ने
रेमंड के मालिक ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस बार दीपावली पहले जैसी नहीं रहने वाली है. मैं और नवाज यहां से अलग-अलग रास्ता अपनाएंगे. मैं उनसे अलग हो रहा हूं. हम वह सब कुछ करते रहेंगे, जो हमारे बच्चों निहारिका और निशा के लिए अच्छा होगा. हमने एक साथ 32 साल का लंबा सफर तय किया है. इस दौरान हम दोनों माता-पिता के रूप में भी एक-दूसरे के साथ मजबूती से जुड़े रहे. मगर, पिछले कुछ समय से हमारे कथित शुभचिंतकों ने बहुत सी अफवाहें फैलाईं. कृपया इस निजी फैसले का सम्मान करें. मैं अपने परिवार के लिए आपकी शुभकामनाएं चाहता हूं.
— Gautam Singhania (@SinghaniaGautam) November 13, 2023
11 हजार करोड़ रुपये का है कारोबार
गौतम सिंघानिया की नेटवर्थ करीब 11 हजार करोड़ रुपये है. रेमंड ग्रुप कपड़े, डेनिम, कंज्यूमर केयर, इंजीनियरिंग और रियल एस्टेट जैसे कई बिजनेस चलाता है. रेडीमेड कपड़ों के बाजार में रेमंड की अच्छी पकड़ है. डेनिम कैटेगरी में भी कंपनी लीडिंग मैन्युफैक्चरर और सप्लायर है.
शादी में भी आई थी दिक्कत
कारों के शौकीन गौतम और फिटनेस लवर नवाज की शादी में भी बहुत दिक्कत हुई थी. नवाज के पिता इस शादी के लिए लंबे समय तक राजी नहीं हुए थे. हालांकि, बेटी की जिद के आगे उन्हें झुकना पड़ा और 1999 में दोनों की शादी हो पाई थी. नवाज पारसी हैं. इसलिए शादी के बाद भी दोनों को काफी दिक्कत हुईं.
पिता विजयपत सिंघानिया से भी विवाद रहा
गौतम और उनके पिता विजयपत सिंघानिया का रिश्ता भी विवादित रहा है. गौतम पर अपने पिता को घर से निकालने के आरोप लगे थे. विजयपत सिंघानिया ने ही रेमंड्स की नींव रखी थी.
ये भी पढ़ें
Kedarnath Agrawal: गलियों में भुजिया बेचकर बीकानेरवाला ब्रांड खड़ा करने वाले काकाजी अब नहीं रहे