Oxfam India Report: देश की जनसंख्या के साथ ही अमीरों की तादात में भी इजाफा हुआ है. भारत में कुल 166 अरबपति हैं, जिनके पास बेसुमार दौलत है. Oxfam India की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि भारत के 1 प्रतिशत अमीरों के पास 40 फीसदी की आबादी से ज्यादा की संपत्ति है. इस रिपोर्ट में एक और चौकाने वाली बात सामने आई है कि देश के टॉप अरबपतियों ने कोविड-19 के बाद हर रोज 3000 करोड़ रुपये की से ज्यादा की दौलत कमाई है. 


21 अरबपतियों की दौलत में बेसुमार बढ़ोतरी 


कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया में मंदी की आंशका रही है. इस बीच Oxfam India की रिपोर्ट बताती है कि इस महामारी के बाद भी नवंबर 2022 तक इन अरबपतियों की संपत्ति में 121 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इन 21 अरबपतियों ने हर दिन 3600 करोड़ रुपये अपनी संपत्ति में जोंड़े हैं. 


इनके पास 70 करोड़ लोगों से ज्यादा की संपत्ति 


रिपोर्ट के खास आंकड़े पर नजर डालें तो यह बताती है​ कि देश के सिर्फ 1 प्रतिशत ऐसे अमीर हैं, जिनके पास इतनी दौलत है, जितनी की 70 करोड़ आबादी के पास भी नहीं. इस सरल भाषा में कहें तो देश के 21 अरबपतियों के पास 70 करोड़ लोगों से ज्यादा की संपत्ति है. 


मिडिल क्लास पर ज्यादा टैक्स


आक्सफैम इंडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिर्फ 3 फीसदी दौलत देश के 50 फीसदी आबादी के पास है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार मिडिल क्लास और गरीबों पर अमीरों की तुलना में ज्यादा टैक्स लगा रही है. वहीं जीएसटी देने वालों की संख्या 64 प्रतिशत हुई है. ये रकम 14.83 लाख करोड़ रुपये है. इसमें 10 फीसदी लोगों में से सिर्फ 3 फीसदी अमीरों हैं.


देश का खर्च उठा सकते हैं अमीर 


देश के अमीरों के पास दौलत तो बढ़ी ही है. साथ ही इनकी संख्या में भी इजाफा हुआ है. 2020 के दौरान इन अमीरों की संख्या 102 फीसदी थी, जो 2022 में कुल 166 हो गई. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि देश के 100 अरबपति ऐसे हैं, जो 18 महीने तक देश का खर्च उठा सकते हैं. इन 100 अमीरों की कुल नेटवर्थ 660 अरब डॉलर है. 


यह भी पढ़ें


Gautam Adani: अमीरों की लिस्ट में फिर उलटफेर, गौतम अडानी का नंबर बदला, जानें अब कहां पहुंचे