Oyo IPO: ट्रैवल और होटल क्षेत्र से जुड़ी टेक कंपनी Oyo Hotels को शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी से बड़ा झटका लगा है. सेबी ने Oyo की पेरेंट कंपनी Oravel Stays का आईपीओ लाने के लिए दाखिल किए ड्रॉफ्ट पेपर को लौटा दिया है. सेबी ने कंपनी से कुछ अप़डेट्स के साथ फिर से आईपीओ लाने के लिए ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल करने को कहा है.
सेबी ने लौटाया IPO का ड्रॉफ्ट पेपर
सेबी ने 30 दिसंबर, 2022 को ही Oravel Stays के ड्रॉफ्ट पेपर को लौटा दिया और नए अपडेट्स के साथ फिर से DRHP दाखिल करने को कहा है. सेबी के वेबसाइट से ये जानकारी सामने आई है. हालांकि ये नहीं बताया गया है कि शेयर बाजार के रेग्युलेटर किस प्रकार की और जानकारियों का कंपनी से खुलासा करने को कहा है. सेबी के इस कदम से माना जा रहा है कि सेबी के आईपीओ में और देरी हो सकती है. पहले कंपनी 2023 की शुरुआत में आईपीओ लॉन्च करने की योजना बना रही थी.
सितंबर 2021 में DRHP किया था दाखिल
यूनिकॉर्न कंपनी Oyo ने सितंबर 2021 में आईपीओ लाने के लिए सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल किया था. कंपनी 8430 करोड़ रुपये आईपीओ के जरिए जुटाना चाह रही थी. जिसमें 7000 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिए तो 1430 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाने का लक्ष्य था.
नए साल पर जबरदस्त बुकिंग
2022-23 की पहले छमाही में कंपनी के रेवेन्यू में 24 फीसदी का उछाल देखने को मिला है और ये 2905 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी के पास 2785 करोड़ रुपये का कैश रिजर्व भी है. नए साल पर कंपनी का कारोबार शानदार रहा है. Oyo के फाउंडर और ग्रुप सीईओ रितेश अग्रवाल के मुताबिक नए साल के मौके पर कंपनी ने रिकॉर्ड 4.5 लाख से ज्यादा बुकिंग की है जो कि बीते साल के मुकाबले 35 फीसदी ज्यादा है. जिसमें सबसे ज्यादा बुकिंग वाराणसी में देखने को मिली है.
टेक बेस्ड आईपीओ ने किया निराश
टेक बेस्ड कंपनियों के आईपीओ ने शेयर बाजार और निवेशकों के बेहद निराश किया है. पेटीएम (Paytm), कारट्रेड(Cartrade), पॉलिसीबाजार(Policybazar), जोमैटो ( Zomato) का शेयर अपने आईपीओ प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहा है. ऐसे में OYO बाजार के सेंटीमेंट को देखकर आईपीओ लेकर आएगी.
ये भी पढ़ें