OYO IPO Update: हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल टेक कंपनी OYO होटल्स ने स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की तैयारी तेज कर दी है. कंपनी ने आज शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी के पास नए सिरे आईपीओ लाने के लिए  फाइनैंशियल डॉक्यूमेंट्स जमा कराये हैं. और माना जा रहा है कि 2023 की शुरुआत में   OYO होटल्स अपना आईपीओ लेकर आ सकती है. हालांकि ये बहुत कुछ तब शेयर बाजार के सेंटीमेंट पर भी निर्भर करेगा.


वित्तीय सेहत में सुधार! 
OYO होटल्स ने लेटेस्ट फाइनैंशियल डॉक्यूमेंट्स जमा कराये हैं जिसके मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 और वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के दौरान कंपनी के नुकसान में कमी आई है तो सेल्स में बढ़ोतरी देखने को मिली है. 2021-22 में कंपनी को 18.8 अरब रुपये का नुकसान हुआ है. जो इसके पहले वित्त वर्ष के मुकाबले आधा है. वहीं मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 3.5 अरब रुपये का नुकसान हुआ है. 


1.1 अरब डॉलर साइज का आईपीओ संभव
इससे पहले मई, 2022 में OYO होटल्स ने सेबी के पास अपडेटेड फाइनैंशियल स्टेटमेंट दाखिल करने की अनुमति मांगी थी. OYO आईपीओ के जरिए 8,430 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही थी. कंपनी आईपीओ लाकर कंपनी के 11 अरब डॉलर के वैल्यूएशन का लक्ष्य लेकर चल रही थी. हालांकि चर्चा इस बात की भी है कि आईपीओ के साइज को छोटा किया जा सकता है. 


आईपीओ को पहले ही मिल चुकी है मंजूरी
OYO ब्रांड की मालिकाना हक वाली कंपनी Oravel Stays Limited को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के लिए मुंबई स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से सैद्धांतिक तौर पर पहले ही मंजूरी मिल चुकी है. कंपनी ने बीते वर्ष अक्टूबर महीने में 8,430 करोड़ रुपये के आईपीओ लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल किया था. 


आईपीओ को लेकर OYO सर्तक
टेक बेस्ड कंपनियों के आईपीओ ने शेयर बाजार और निवेशकों के बेहद निराश किया है. पेटीएम (Paytm), कारट्रेड(Cartrade), पॉलिसीबाजार(Policybazar), जोमैटो ( Zomato) का शेयर अपने आईपीओ प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहा है. ऐसे में OYO बाजार के सेंटीमेंट को देखकर आईपीओ लेकर आएगी. 


रितेश अग्रवाल हैं फाउंडर
OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल की कंपनी में 33 फीसदी हिस्सेदारी है और वे आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचेंगे. वहीं  Softbank Vision Fund, जो OYO में सबसे बड़ा निवेशक है और 46 फीसदी जिसकी हिस्सेदारी है कंपनी में 2 फीसदी अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है.  


ये भी पढ़ें


Lottery News: ऑटो ड्राइवर ने शनिवार को खरीदा टिकट, रविवार को लॉटरी जीतकर बन गया 25 करोड़ का मालिक


AADHAAR आधारित पेमेंट्स के लिए आया नया सिक्योरिटी फीचर, आप भी करते हैं ऐसे भुगतान तो जानें