OYO IPO: अब OYO की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की तैयारी, बीएसई-एनएसई से मिली सैद्धांतिक मंजूरी
OYO IPO: OYO 8,430 करोड़ रुपये के आईपीओ लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास संशोधित ड्राफ्ट डॉक्युमेंट फाइल करने की तैयारी में है.
OYO IPO: OYO ब्रांड की मालिकाना हक वाली कंपनी Oravel Stays Limited को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के लिए मुंबई स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी मिल गई है. अब OYO 8,430 करोड़ रुपये के आईपीओ लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास संशोधित ड्राफ्ट डॉक्युमेंट फाइल करने की तैयारी में है.
लिस्टिंग की सफलता पर सवाल
OYO संशोधित डॉक्यूमेंट ऐसे समय में फाइल करने जा रही है, जब शेयर बाजार में भारी उठापटक देखा जा रहा है. ये सवाल उठने लगे हैं कि जब बाजार का मूड बिगड़ा हुआ है ऐसी हालत में स्टॉक एक्सचेंज की योजना कितनी सफल होगी. वैसे भी 2021 में जितने आईपीओ आए थे उनके शेयरों की जबरदस्त पिटाई हुई है. पेटीएम, पॉलिसी बाजार, कारट्रेड के शेयर बड़ा उदाहरण है.
कंपनी वैल्युएशन में कर सकती है बदलाव
मौजूदा माहौल को देखते हुए, ऐसी संभावना है कि OYO अपनी संशोधित वैल्युएशन 9 अरब डॉलर कर सकती है, जबकि पहले कंपनी 12-14 अरब डॉलर का वैल्युएशन का लक्ष्य लेकर चल रही थी. OYO ने सेबी के पास पिछले साल ही DRHP दाखिल कर दिया था और अब रेग्युलेटर द्वारा उससे पूछे गए सवालों का जवाब और सफाई देना पड़ रहा है. माना जा रहा है कि सेबी का रुख अगले 10 दिनों में स्पष्ट हो जाएगा.
OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल की कंपनी में 33 फीसदी हिस्सेदारी है और वे आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचेंगे. वहीं Softbank Vision Fund, जो OYO में सबसे बड़ा निवेशक है और 46 फीसदी जिसकी हिस्सेदारी है कंपनी में 2 फीसदी अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है.
ये भी पढ़ें
LIC IPO: आईपीओ के आने से पहले एलआईसी ने पेश किए शानदार नतीजे, मुनाफे में जबरदस्त उछाल
Akasa Air: जानिए कब से राकेश झुनझुनवाला समर्थित Akasa Air भरने लगेगी उड़ान!