OYO एक बार फिर करेगी IPO के लिए अप्लाई, जानें क्या है आगे कंपनी का प्लान
OYO IPO: रितेश अग्रवाल की कंपनी ओयो जल्द ही आईपीओ के लिए दोबारा फाइल करेगी. कंपनी ने इसके लिए प्लान बनाया है.
![OYO एक बार फिर करेगी IPO के लिए अप्लाई, जानें क्या है आगे कंपनी का प्लान OYO is set to refile its ipo after finalising and refinancing plan to raise through dollar bond know details OYO एक बार फिर करेगी IPO के लिए अप्लाई, जानें क्या है आगे कंपनी का प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/19/ac592402f73d50482370cef57b071f861716107040520279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
OYO IPO News: शार्क टैंक इंडिया के जज रितेश अग्रवाल की कंपनी ओयो लंबे वक्त से आईपीओ लाने की कोशिश कर रही है. कंपनी एक बार फिर आईपीओ के लिए आवेदन कर सकती है. इससे पहले कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास आईपीओ के लिए डॉक्यूमेंट्स जमा करवा दिए थे, लेकिन बाद में कंपनी ने इसे वापस ले लिया था. पीटीआई की खबर के मुताबिक, अब कंपनी रिफाइनेंसिंग योजना के जरिए 45 करोड़ डॉलर जुटाने की कोशिश कर रही है.
ओयो ने DRHP को लिया था वापस
ओयो लंबे वक्त से मार्केट से पैसे जमा करने के लिए आईपीओ लाने की तैयारी कर रही थी, मगर कंपनी ने कुछ दिन पहले सेबी के पास जमा कराए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) को वापस लेने के लिए आवेदन कर दिया है. कंपनी की कोशिश है कि पहले वह बॉन्ड के जरिए पैसे जुटाकर इसके बाद DRHP के अपडेट वर्जन को एक बार फिर सेबी के पास जमा कराए.
सेबी के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज कराए थे जमा
ओयो ने सितंबर 2021 में 8430 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा कराए थे. उस समय बाजार की अस्थिरता के कारण कंपनी आईपीओ नहीं ला पाई थी. इसके बाद कंपनी ने अपनी वैल्यूएशन को 11 अरब डॉलर से घटाकर 4-6 अरब डॉलर कर दिया था.
2021 में बाजार की तेजी का फायदा उठाते हुए कई कंपनियों ने आईपीओ लॉन्च किया था, लेकिन अंतिम महीनों में बाजार की चाल पलट गई थी और आईपीओ लाने वाली कंपनियों को निराश होना पड़ा था. खासकर नए जमाने की टेक कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन आईपीओ के बाद बुरी तरह से प्रभावित हुआ था. उस हालात को देखते हुए Oyo समेत कइयों के आईपीओ टल गए थे. अभी बाजार सुधरने के बाद एक बार फिर से आईपीओ के मामले में तेजी दिख रही है और बाजार की गतिविधियां उच्च स्तर पर चल रही हैं.
ये भी पढ़ें-
Stock Market Holiday: सोमवार को शेयर मार्केट में नहीं होगी ट्रेंडिंग, जानिए क्या है कारण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)