OYO IPO Update: ऑनलाइन होटल बुक करने का प्लेटफॉर्म ओयो (OYO) जल्द ही अपना आईपीओ (OYO IPO) लाने वाला है. अब इस आईपीओ के लेकर बड़ी खबर आ रही है. कंपनी ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के साइज को कम करने का फैसला किया है. इस आईपीओ में करीब दो-तिहाई की कटौती की जाएगी. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस हफ्ते तक अपने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर (OYO IPO) दाखिल कर देगी. इस आईपीओ के तहत कंपनी फ्रेश शेयर्स को केवल एक तिहाई ही बेचेगी. इससे कंपनी को मिलने वाली राशि में कमी आएगी. इससे पहले ओयो ने साल सितंबर, 2021 में अपने आईपीओ के लिए बाजार भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास अपने दस्तावेज जमा कराए थे. इसके बाद सेबी ने ओयो को और जानकारियों के साथ ही आईपीओ के लिए दोबारा फाइल करने को कहा था.


आईपीओ का साइज क्यों किया कम?


आईपीओ का साइज कम करने के पीछे ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल (OYO Founder Ritesh Agarwal) की यह मंशा है कि वह खुद पर वित्तीय दबाव को कम करना चाहते हैं. इसलिए वह कमजोर शर्तों के साथ ही ओयो के आईपीओ को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि साल 2020, 2021 की तुलना में अब टूरिज्म इंडस्ट्री (Tourism Industry) में तेजी देखी जा रही है. ऐसें कंपनी का फाउंडर जल्द से जल्द आईपीओ के लिए फाइल करना चाहते हैं.


OYO दूसरी बार आईपीओ के लिए करेगा अप्लाई


जापान के सॉफ्टबैंक (Softbank) के निवेश वाली कंपनी ओयो अब दूसरी बार आईपीओ के लिए अप्लाई कर रही हैं. इससे पहले कंपनी ने साल 2021 के सितंबर महीने में पहली बार सेबी के पास आईपीओ के लिए अपने दस्तावेज जमा कराए थे. उस समय डॉक्यूमेंट्स की कमी के कारण कंपनी के आईपीओ को मंजूरी नहीं मिल सकी थी. इसके बाद अब कई टेक कंपनियों की मार्केट पूंजी में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में बढ़ती महंगाई और मंदी के कारण कई टेक कंपनियों की पिछले कुछ महीनों में चिंता बढ़ी है. ओयो भी आईपीओ के जरिए अपने कर्ज को जल्द से जल्द कम करना चाहता है.


OFS के जरिए नहीं बेचें जाएंगे शेयर


मनी कंट्रोल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के निवेशकों के शेयर ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के जरिए नहीं बेचे जाएंगे. सॉफ्ट बैंक के पास कंपनी का आधा फीसदी शेयर है. ओयो के दिसंबर तिमाही के नतीजे बेहद कमजोर थे. ऐसे में कंपनी ने ऐलान किया था कि वह कॉर्पोरेट और टेक विभाग के करीब 600 कर्मचारियों की छंटनी करेगा. 


ये भी पढ़ें-


Air India Salary Hike: Tata के इस फैसले से बढ़ेगी एयर इंडिया के कर्मचारियों की सैलरी, जानें कितना होगा इजाफा