पहले चाय,कॉफी पर लगाई गई थी पाबंदी
डिस्पोजेबल ग्लास, बोतल, कैन और कंटेनर में ही चाय, कॉफी और अन्य पेय पदार्थ परोसे जाएंगे. बदले नियमों में कहा गया है कि हर एक मील और बेवरेज सर्व के लिए क्रू को ग्लव्स का एक नया सेट पहनना होगा. इसके पहले चाय,कॉफी सहित अन्य गरम पेय परोसने पर पाबंदी लगाई गई थी. एयरलाइंस को केवल पैक्ड फूड आइटम और ठंडे नॉन-अल्कोहलिक बेवरेज और पानी की बोतलें देने की इजाजत थी. दरअसल ये पाबंदी कोरोना की महामारी के चलते लगाई गई थीं.
मनोरंजन की सुविधा भी बहाल
अब विमानों में मनोरंजन की सुविधाओं को भी बहाल कर दिया गया है. शर्त यह रखी गई है कि पैसेंजरों की बोर्डिंग से पहले बैक-ऑफ-सीट इनफ्लाइट एंटरटेनमेंट (आईएफई) स्क्रीन को सेनेटाइज किया जाएगा. पैंसेजरों को डिस्पोजेबल या सेनेटाइज्ड हेडफोन दिए जा सकते हैं.इसके पहले चाय/कॉफी सहित अन्य गरम पेय पदार्थों को परोसने पर पाबंदी लगाई गई थी. एयरलाइंस को केवल पैक्ड फूट आइटम और ठंडे नॉन-एल्कोहलिक बेवरेज और पानी की बोतलें सर्व करने की इजाजत थी. ये बंदिशें कोरोना की महामारी के चलते लगाई गई थीं.
चीन ने आंकड़ों में किया हेरफेर, वर्ल्ड बैंक ने 'ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस’ रिपोर्ट रोकी
राज्य मांग रहे हैं GST का मुआवजा, केंद्र ने कहा- हमारे पास पैसा नहीं