Pakistan Economic Crisis: वित्तीय संकट के बीच पाकिस्तान सरकार ने बुधवार को गैर-जरूरी और महंगी वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. एक मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने घटते विदेशी भंडार के बीच यह कदम उठाया है.


मीडिया रिपोर्ट में ‘जियो न्यूज’ के हवाले से कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गैर-जरूरी सामानों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिनका इस्तेमाल आम आदमी नहीं करता है. इसके लिए निर्देश भी जारी किए गए हैं. डॉलर की बढ़ती कीमत पर नियंत्रण के लिए इस फैसले अहम बताया जा रहा है.


रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी डॉलर में पिछले कुछ हफ्तों के दौरान रिकॉर्ड वृद्धि हुई है और खुले बाजार में यह आज 200 रुपये से अधिक पर पहुंच गया है, जो वित्तीय बाजारों में व्यापारियों के बीच विश्वास की कमी का संकेत है.


पाकिस्तान व्यापार परिषद (पीबीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एहसान मलिक ने कहा कि ईंधन, भोजन, मशीनरी, रसायन, दवाओं जैसे के लिए आयात जरुरी हैं. अन्य घरेलू विनिर्माण और निर्यात के लिए आवश्यक सामग्री हैं, जैसे कपास और मानव निर्मित फाइबर. लगभग 5 प्रतिशत का एक छोटा हिस्से को छोड़ दें, तो आयात प्रतिबंध अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाए बिना काम कर सकते हैं."


मलिक ने कहा कि उस हिस्से में मोबाइल फोन और वाहन पूरी तरह से निर्मित रूप में शामिल हैं, जिसमें सूखे मेवे, जानवरों के भोजन आदि भी शामिल हैं. "बढ़ते दामों का सीमित प्रभाव होगा, क्योंकि इन वस्तुओं की मांग लचीला नहीं है और कीमत की बढ़ती दरों के साथ भी कम नहीं होगी."


ये भी पढ़ें


LPG Price Hike: महंगाई का झटका, आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट फिर बढ़े, जानिए कितने बढ़े दाम


PM KISAN: आप भी कर रही 11वीं किस्त का इंतजार तो जल्दी से चेक करें लिस्ट में अपना नाम, जानें किस दिन आएगा पैसा?