Pakistan Hikes Interest Rate: पाकिस्तान के लोगों को महंगे कर्ज का झटका, सेंट्रल बैंक ने 2.50 फीसदी महंगा किया कर्ज
Pakistan Central Bank: पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) ने ब्याज दरों में 250 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करते हुए 12.25 फीसदी ब्याज दर करने का ऐलान किया है.
Interest Rate Hike In Pakistan: राजनीतिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में आर्थिक संकट भी गहरा सकता है. पाकिस्तान के लोगों को महंगे कर्ज का झटका लगने वाला है. पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) ने 7 अप्रैल को बेंचमार्क ब्याज दरों में 250 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करते हुए 12.25 फीसदी ब्याज दर करने का ऐलान किया है. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की एक आपात बैठक बुलाकर इस पर फैसला लिया है.
पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक के मुताबिक,पिछली एमपीसी बैठक के बाद से, मुद्रास्फीति बढ़ने के साथ वैश्विक अस्थिरता के लिए जोखिम बढ़ा है. सेंट्रल बैंक ने कहा कि घरेलू राजनीतिक अनिश्चितता के चलते पाकिस्तानी रुपये में 5 प्रतिशत की गिरावट आई है. एसबीपी ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध और अमेरिका द्वारा राजकोषीय नीति को कड़ा करने सहित कई बाहरी कारकों के चलते एमपीसी को ब्याज दरों को 9.75 फीसदी से बढ़ाकर 12.25 फीसदी करना पड़ा है.
पाकिस्तानी सेंट्रेल बैंक के मुताबिक ने भविष्य का हवाला देते हुएकहा कि तेल सहित वैश्विक कमोडिटी की कीमतें लंबे समय तक ऊंची रहने की संभावना है और फेडरल रिजर्व द्वारा पहले की अपेक्षा अधिक तेजी से ब्याज दरों में बढ़ोतरी संभव है. उसके चलते महंगाई दर के अनुमान को 2022 में बदलाव करते हुए बढ़ाकर 11 फीसदी कर दिया गया है. वहीं चालू खाता घाटा अभी भी वित्त वर्ष 2022 में सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 4 प्रतिशत रहने की उम्मीद है.
केंद्रीय बैंक ने कहा कि मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी का मानना है कि घरेलू राजनीतिक अनिश्चितता में कमी और उचित राजकोषीय नीतियों से यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी पाकिस्तान की मजबूत आर्थिक सुधार स्थायी बनी रहे.
ये भी पढ़ें