Pakistan Crisis: दिवालिया होने की कगार पर खड़े पाकिस्तान की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. एक ओर चीन से मिली करीब 1 बिलियन डॉलर के कर्ज की मदद से थोड़ी राहत मिली है, तो दूसरी ओर एक नया संकट तैयार होता दिख रहा है. पिछले कुछ दिनों में 2 बड़ी विदेशी कंपनियां पाकिस्तान से अपना कारोबार समेटने का ऐलान कर चुकी हैं.
टोयोटा को लेकर हो रहे ये दावे
ताजा मामला वाहन कंपनी टोयोटा (Toyota) का है. बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन की तेल एवं गैस कंपनी शेल (Shell) के बाद जापान की वाहन कंपनी टोयोटा पाकिस्तान में कारोबार बंद करने की तैयारी में है. रिपोर्ट के अनुसार, बलूचिस्तान के पत्रकार सफर खान का कहना है कि टोयोटा इंडस मोटर्स (Toyota Indus Motors) पाकिस्तान में अपना प्लांट स्थाई तौर पर बंद करने वाली है और हमेशा के लिए पाकिस्तान के बाजार से बाहर निकलने वाली है.
इस महीने बंद किया था प्रोडक्शन
इंडस मोटर्स पाकिस्तान में टोयोटा के वाहनों का विनिर्माण करती है. हालांकि अभी इस बारे में टोयोटा या इंडस मोटर्स की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. इससे पहले टोयोटा इंडर्स मोटर्स ने इस महीने की शुरुआत में प्रोडक्शन बंद कर दिया था. कंपनी ने सप्लाई चेन में दिक्कतों के कारण प्रोडक्शन बंद किया था. कंपनी ने तब इसकी जानकारी पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज के जनरल मैनेजर को भी दी थी.
शेल भी कर चुकी है ऐसा ऐलान
अगर ये खबरें सच साबित होती हैं तो टोयोटा ऐसा करने वाली पहली विदेशी कंपनी नहीं होगी. इससे पहले ब्रिटिश तेल एवं गैस कंपनी शेल अपना पाकिस्तान का बिजनेस बेचने का ऐलान कर चुकी है. मल्टीनेशनल पेट्रोलियम कंपनी शेल ने इसी महीने बताया है कि उसने पाकिस्तान के बाजार से बाहर निकलने का फैसला किया है. शेल का कहना है कि उसे एक्सचेंज रेट, पाकिस्तानी रुपये की गिरावट और बकाया आदि के चलते पिछले साल भारी घाटा हुआ था.
पाकिस्तान में शेल का बिजनेस
शेल पाकिस्तान में पेट्रोल पंपों के सबसे बड़े नेटवर्क में से एक का संचालन करती है. ब्रिटिश कंपनी शेल पाकिस्तान नाम से पड़ोसी देश में बिजनेस चलाती है और उसमें शेल की 77 फीसदी हिस्सेदारी है. ऐसे में शेल के एक्जिट से ये पेट्रोल पंप बंद हो सकते हैं. इसके अलावा शेल पाकिस्तान के पास पाक अरब पाइपलाइन कंपनी में भी 26 फीसदी हिस्सेदारी है और इसे भी बेचने का प्रयास चल रहा है.
ये भी पढ़ें: 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री, 41 करोड़ से ज्यादा बिकी हैं गीता प्रेस की पुस्तकें