पड़ोसी देश पाकिस्तान इन दिनों एक साथ कई समस्याओं का सामना कर रहा है. एक तरफ राजनीतिक संकट है तो दूसरी तरफ गंभीर आर्थिक संकट (Pakistan Economic Crisis). हालात ऐसे हैं कि पाकिस्तान अब दिवालिया होने से बस चंद कदम दूर रह गया है. इसका सबसे बड़ा संकेत यह है कि पाकिस्तान में अभी महंगाई की दर (Pakistan Inflation) आर्थिक वृद्धि दर (Pakistan GDP Growth Rate) की तुलना में 100 गुणी हो चुकी है.


आर्थिक सर्वेक्षण में मिली जानकारी


न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक खबर के अनुसार, नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था मुश्किल दौर से गुजर रही है. वित्त वर्ष 2022-23 में पाकिस्तान की आर्थिक वृद्धि दर सिर्फ 0.29 फीसदी रही, जबकि महंगाई लगभग 29 फीसदी पर पहुंच गई. पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने वित्त वर्ष 2022-23 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करते हुए गुरुवार को यह जानकारी दी.


जुलाई से शुरू होता है वित्त वर्ष


इस सर्वेक्षण में 30 जून को खत्म हो रहे वित्त वर्ष में राजनीतिक अस्थिरता और अभूतपूर्व बाढ़ के बीच सरकार की उपलब्धियों का लेखा-जोखा पेश किया गया है. पाकिस्तान में वित्त वर्ष की शुरुआत हर साल जुलाई से होती है और वह अगले साल जून तक चलता है, जबकि भारत समेत दुनिया के ज्यादातर देश से अप्रैल से मार्च के वित्त वर्ष का अनुसरण करते हैं.


लक्ष्य से बहुत पीछे ग्रोथ रेट


आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में पाकिस्तान की जीडीपी दर पांच फीसदी के लक्ष्य से बहुत पीछे सिर्फ 0.29 फीसदी रही. इसमें कृषि में 1.55 फीसदी, उद्योग में 2.94 फीसदी और सेवा क्षेत्र में 0.86 फीसदी जीडीपी वृद्धि दर रही. इन तीनों क्षेत्रों का प्रदर्शन लक्ष्य से बहुत पीछे रहा है.


करीब 3 गुणी हो गई महंगाई


सर्वेक्षण के अनुसार, पाकिस्तान में जुलाई 2022 से लेकर मई 2023 तक महंगाई की दर 29.2 फीसदी रही, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 11 फीसदी रही थी. सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए मुद्रास्फीति यानी महंगाई का लक्ष्य 11.5 फीसदी रखा था. हालांकि एक अच्छी बात है कि पाकिस्तान का कर संग्रह बढ़ा है. संघीय राजस्व बोर्ड ने जुलाई 2022 से अप्रैल 2023 तक 5,637.9 अरब रुपये का कर संग्रह किया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 4,855.8 अरब रुपये की तुलना में 16.1 फीसदी अधिक है.


8 बजे बंद हो जाएंगे बाजार


पाकिस्तान की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था का अंदाजा कुछ अन्य बातों से भी लगा सकते हैं. पाकिस्तान ने बिगड़ी परिस्थितियों के मद्देनजर बाजारों को शाम 8 बजे के बाद बंद करने का फैसला लिया है. सरकार का यह फैसला बिजली की खपत को कम करने के लिए है. वहीं पाकिस्तान ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित आयकॉनिक रूजवेल्ट होटल को किराये पर चढ़ा दिया है. इससे पाकिस्तान को 220 मिलियन डॉलर की कमाई हुई है.


ये भी पढ़ें: बेहद महंगे हैं दुनिया के ये 10 शहर, टॉप-5 में एशिया-यूरोप का दबदबा