Pakistan GDP 2023: पाकिस्तान से आर्थिक मोर्चे पर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, ये खबर पाकिस्तान के लोगों के लिए काफी खराब है. विश्व बैंक (World Bank) ने चालू वित्त वर्ष (2022-23) में पाकिस्तान की आर्थिक विकास वृद्धि दर (Pakistan GDP) को घटकर 2 प्रतिशत पर आने का अनुमान जताया है. बैंक ने अपनी ताजा रिपोर्ट में जून, 2022 के अनुमान से 2 प्रतिशत अंक कम रहने की बात कही है. यह जानकारी विश्व बैंक ने अपनी वैश्विक आर्थिक रिपोर्ट (Global Economic Report) में दी है.


जानिए क्या है कारण


पाकिस्तान के हालात काफी ख़राब चल रहे हैं, देश में खाने के लिए आटे से लेकर पेट्रोल तक के दाम आसमान छू रहे हैं. देश में कुछ महीनों में भीषण बाढ़ ने तबाही मचाई है. साथ ही वैश्विक वृद्धि दर में गिरावट का असर भी पाकिस्तान पर पड़ने वाला है. इसे लेकर विश्व बैंक ने चिंता जाहिर की है. 


तेजी से आने वाली है सुस्ती 


मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, विश्व बैंक की यह रिपोर्ट पाकिस्तान में लंबे समय तक चलने वाली सुस्ती की ओर इशारा कर रही है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल वैश्विक वृद्धि दर (Global Growth Rate) 1.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है. जबकि जून में वैश्विक वृद्धि दर 3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था. 


यूक्रेन-रूस युद्ध का असर 


पाकिस्तान की आर्थिक वृद्धि दर पर यूक्रेन-रूस युद्ध का असर देखने को मिला है. विश्व बैंक समूह (World Bank Group) के एक प्रमुख प्रकाशन द्वारा रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार उच्च मुद्रास्फीति, ऊंची ब्याज दरों, निवेश में कमी और यूक्रेन-रूस युद्ध के चलते आई परेशानियों के कारण वैश्विक वृद्धि दर तेजी से नीचे आ रही है.


यह भी पढ़ें- Indian Railway: यात्रियों के लिए खुशखबरी! जनरल टिकट पर कर सकेंगे स्लीपर कोच में सफर, नहीं लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज