Pakistan Economy Crisis: पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद गंभीर है. ये मुल्क अपनी हालत सुधारने के लिए तमाम प्रयास कर रहा है, लेकिन महंगाई (Inflation) उच्च स्तर पर पहुंच चुकी है. पाकिस्तान के नागरिकों को छोटी से छोटी चीज खरीदने के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है. वहां एक लीटर देसी घी की कीमत 1800 से 2500 रुपये हो चुकी है. 


वहीं खाद्य तेल (Edible Oil) 480 रुपये से लेकर 490 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा, एक किलो आटे के लिए लोगों को 120 रुपये और चावल के लिए 240 रुपये देने पड़ रहे हैं. वहीं दाल, चीनी, दूध और चिकन जैसी आम जरूरत की चीजों के लिए पाकिस्तान के नागरिकों को 90 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक चुकाने पड़ रहे हैं. आइए जानते हैं यहां किन चीजों की क्या है कीमत-


कौन सी चीज सबसे सस्ती और महंगी? 


पाकिस्तान मे सबसे महंगी खाने की वस्तु की बात करें तो देसी घी है, जो 1800 रुपये प्रति लीटर से लेकर 2500 रुपये लीटर बिक रही है. इसके अलावा, एक ग्रीन टी को खरीदने के लिए 1100 रुपये देने पड़ रहे हैं. जबकि दूध (Milk Price in Pakistan) 110-160 रुपये और खाद्य तेल 490 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. दूसरी ओर सबसे सस्ती चीज की बात करें तो पाकिस्तान में टमाटर (Tomato) 40 रुपये से 60 रुपये प्रति किलो मिल रहा है.


किस कीमत में मिल रही कौन सी चीज



  • पाकिस्तान में मूंग की कीमत 155-172 रुपये प्रति किलो

  • एक किलो आटे की कीमत 120 रुपये

  • सुपीरियर चावल की कीमत 240 रुपये प्रति किलो

  • चीनी की कीमत 90 रुपये प्रति किलो

  • एक किलो चिकन की कीमत 780 रुपये

  • दूध की कीमत 110-160 रुपये प्रति लीटर

  • एक लीटर खाद्य तेल 480-490 रुपये

  • नीबू 100 रुपये में बिक रहा है

  • एक किलो सेब का प्राइस 110-320 रुपये है

  • देसी घी का प्राइस सबसे अधिक 1800-2500 रुपये प्रति लीटर

  • मटन की कीमत 1100 रुपये प्रति किलो है

  • दही की कीमत 115 रुपये किलो है

  • ग्रीन टी 1100 रुपये प्रति किलो में बिक रही है. 


अभी और बढ़ सकती है महंगाई 


विदेशी मुद्रा भंडार में ​कमी होने के बाद से पाकिस्तान पर भारी वित्तीय संकट है. द एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, पाकिस्तान में मुद्रास्फीति में तेजी आने की संभावना है क्योंकि बड़े पैमाने पर बेलआउट के लिए देश इस महीने 170 अरब रुपये के नए टैक्स लगाने वाला है. ये फैसला इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड के बेलआउट के जारी नहीं करने के बाद आया है. 


48 साल के सबसे हाई लेवल पर महंगाई 


पाकिस्तान में महंगाई 48 साल के उच्च स्तर पर है. विदेशी मुद्रा भंडार ​एक महीने से कम के खर्च के लिए बचा हुआ है. जनवरी 2023 में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स में 27.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि होलसेल प्राइस इंडेक्स बढ़कर 28.5 प्रतिशत हो चुका है. पाकिस्तानी फाइनेंस मिनिस्टर इशाक डार का कहना है कि नई चीजों पर टैक्स लगाए जाएंगे और बिजली की सब्सिडी हटाई जाएगी. 


ये भी पढ़ें


हिंडनबर्ग रिपोर्ट से हुए नुकसान को पाटने के लिए अडानी ग्रुप ने उठाया बड़ा कदम, क्या दिख रहा शेयरों पर असर-जानें