Pakistan Economy: वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा है कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था  (Pakistan Economy Status)  "तंग स्थिति" में है. पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद  (Pakistan Economy) खराब है. पाकिस्तान में इस कारण मंदी की भी आशंका है. वहां के वित्त मंत्री (Finance Minister of Pakistan) ने यह सभी बातें स्वीकार की हैं. हालांकि पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने निवेशकों को आश्वासन दिया कि पाकिस्तान के डिफॉल्ट होने का कोई चांस नहीं है.


स्टॉक एक्सचेंज में पाकिस्तान की पहली विकास रियल एस्टेट  (Real estate) निवेश ट्रस्ट योजना के लॉन्च के दौरान एक कार्यक्रम में निवेशकों (Investor Of Pak) ​से वित्त मंत्री ने यह सभी बातें कहीं. डार ने कहा, "हम तंग स्थिति में हैं. हमारे पास 24 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार नहीं है, जो हमारी (पिछली) सरकार ने 2016 में छोड़ा था. लेकिन यह मेरी गलती नहीं है. यह सिस्टम की गलती है." 


डिफॉल्ट होने की भविष्यवाणी गलत 


वित्त मंत्री ने पाकिस्तान के डिफॉल्ट होने की भविष्यवाणी को गलत ठहराते हुए कहा कि पहले ही दिसंबर में इस्लामिक बॉन्ड में अपने 1 बिलियन डॉलर का भुगतान कर दिया था. ऐसे में संभव नहीं है कि देश डिफॉल्ट हो जाए. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय अनुभव का हवाला देते हुए अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि मूल्य निर्धारण और वित्तीय स्थिरता पर विकास को प्राथमिकता देने वाले राष्ट्र विकास को बनाए रखने में असमर्थ हैं और वित्तीय संकट से जूझ रहा है. 


इतनी रहेगी विकास दर 


इसके अलावा, पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक ने कहा था कि FY23 में बढ़ोतरी सबसे कम सीमा से भी कम होगी. इसके अतिरिक्त, यह कहा गया कि विकास दर 3-4 फीसदी से नीचे रहेगी. एसबीपी की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान के सूचना कवरेज और पंग्चुएलिटी में सुधार की गुंजाइश है, क्योंकि वार्षिक सकल घरेलू उत्पाद की बढ़ोतरी का अनुमान देश के विकास में अहम है. 


विदेशी मुद्रा में कमी 


वित्त मंत्री ने इससे पहले दिसंबर में कहा था कि रियाद की ओर से मौजूदा स्थगित तेल भुगतान सुविधा को सालाना 2.4 बिलियन डॉलर तक बढ़ाने के लिए कहा है, पाकिस्तान सऊदी अरब से वित्तीय सहायता भी मांग रहा है. उन्होंने कहा कि कम विदेशी मुद्रा भंडार के कारण एक महीने के आयात में कमी आई है.


यह भी पढ़ें
Stock Market Opening: 2022 के आखिरी कारोबारी दिन शानदार तेजी के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार