(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Petrol Diesel: पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम में बड़ी कटौती, डीजल भी हुआ सस्ता
Petrol Diesel Rate Reduced: पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमें पेट्रोल और डीजल के रेट में कटौती कर दी गई है.
Petrol Diesel: पड़ोसी देश पाकिस्तान में सरकार ने पेट्रोल और डीजल के रेट में कटौती कर दी है जिससे भारी महंगाई से जूझ रही जनता को कुछ राहत मिली है. पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल के दाम में 15.39 रुपये प्रति लीटर घटा दिए हैं. यहां हाई स्पीड डीजल के रेट में 7.88 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है. पाकिस्तान में नए पेट्रोल के दाम 273.1 रुपये प्रति लीटर और हाई स्पीड डीजल के नए दाम 274.08 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने इसका नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि पिछले 15 दिनों में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें घटने का ट्रेंड देखा जा रहा है. इसके कारण देश में पेट्रोल-डीजल जैसे फ्यूल के रेट में कटौती की गई है. पिछले 15 दिनों में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल के रेट 8.7 डॉलर प्रति बैरल और डीजल का रेट 4.3 डॉलर घट गए थे जिसके असर से पाकिस्तान में फ्यूल रेट घटाए गए.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में दिखा पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में बदलाव
पिछले 15 दिनों में पेट्रोल पर इंपोर्ट प्रीमियम सात फीसदी से ज्यादा बढ़कर 10.30 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. इससे पहले मार्च में यह 13.50 डॉलर प्रति बैरल पर था जो कि 30 अप्रैल से पहले दो चरणों में घटकर 9.60 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में एचएसडी की कीमत में भी लगभग 4.3 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आई और बेंचमार्क पाकिस्तान स्टेट ऑयल के पेमेंट के मुताबिक इसका इंपोर्ट प्रीमियम 6.50 डॉलर प्रति बैरल पर बरकरार रहा है.
पाकिस्तान में वसूली जा रही पेट्रोलियम डेवलपमेंट लेवी
पाकिस्तान सरकार ने पहले ही पेट्रोल और एचएसडी पर 60 रुपये प्रति लीटर पेट्रोलियम डेवलपमेंट लेवी (पीडीएल) हासिल कर ली है. यहां 31 मार्च को खत्म होने वाले पहले नौ महीनों में 720 अरब रुपये जमा कर लिए गए हैं. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की शर्तों के तहत पाक सरकार ने चालू वित्त वर्ष के दौरान पेट्रोलियम लेवी के तौर पर 869 अरब रुपये इकट्ठा करने का बजट लक्ष्य रखा था.
ये भी पढ़ें
जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल का कैंसर से निधन