Pakistan Inflation: पाकिस्तान में फिर बढ़ी महंगाई, चीनी 200 रुपये तो एक थैले आटे की कीमत 4000 रुपये
Pakistan Economy Crisis: पाकिस्तान में महंगाई एक बार फिर चरम पर है. आटे की किल्लत के कारण यहां एक थैले आटे की कीमत 4000 रुपये हो चुकी है.
Pakistan Economy: पाकिस्तान में महंगाई इतनी चरम पर पहुंच चुकी है कि आटा 800 रुपये के आसपास होना चाहिए वह 4000 रुपये प्रति 20 किलो पहुंच चुका है. वहीं चीनी के दाम भी नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. पाकिस्तान में एक किलो चीनी के दाम 130 रुपये से बढ़कर 200 रुपये हो चुका है. ये कीमत पाकिस्तानी रुपये के मुताबिक है.
गरीबी से जूझ रहे पाकिस्तान के कई इलाके इस महंगाई के चपेट में आए हैं. प्रांतीय राजधानी क्वेटा के साथ ही बलूचिस्तान के कई जिलों और आसपास के इलाकों में ये महंगाई बढ़ी है. यहां चीनी 130 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 200 रुपये प्रति किलो हो चुकी है. वहीं आटा 2600 पाकिस्तानी रुपये से बढ़कर 4000 रुपये प्रति 20 किलो हो चुका है.
पाकिस्तान में कहां मिल रहा सबसे महंगा आटा
रोजनामा इंतेखाब की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी की कीमत डालबंदिन में सबसे ज्यादा 200 रुपये प्रति किलोग्राम है. इसके अलावा आटे की कीमत सहाबतपुर में 4000 रुपये प्रति 20 किलोग्राम है. इसके अलावा, अन्य जरूरी चीजों में भी बढ़ोतरी देखी गई है.
आटे की किल्लत से बढ़े दाम
गौरतलब है कि पाकिस्तान रमजान के समय से ही आटे की किल्लत से जूझ रहा है. अभी भी कई इलाकों में आटे की कमी है. एआरवाई न्यूज के मुताबिक, मई में वहां मिल्स एसोसिएशन ने सभी मिलों को बंद करने की घोषणा की थी. इसके बाद मिल्स एसोसिएशन हड़ताल पर चले गए थे, क्योंकि सभी मिलों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इस बीच, प्रांतीय खाद्य मंत्री ने पांच लाख बैग गेहूं का वादा किया था. मंत्री के आश्वासन के बाद मिलो ने हड़ताल खत्म की थी.
पाकिस्तान जीडीपी के आंकड़ों ने चौंकाया
दुनिया डेली ने बताया कि पाकिस्तान के जीडीपी के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. जीडीपी ग्रोथ 5 फीसदी आंकी गई थी, लेकिन वास्तविक जीडीपी बढ़ोतरी 0.29 फीसदी है. औद्योगिक क्षेत्र का विकास लक्ष्य 7.4 फीसदी था और इसका विकास लक्ष्य 2.94 फीसदी पर बना रहा. चालू वित्त वर्ष में महंगाई दर का लक्ष्य 11.5 फीसदी पर आंका गया था, लेकिन यह 55 साल के उच्चतम स्तर 36.4 फीसदी पर पहुंच चुका है.
ये भी पढ़ें