Pakistan Inflation: पाकिस्तान अपनी आजादी के बाद से 75 सालों के सबसे बुरे आर्थिक हालात (Pakistan Economic Crisis) से गुजर रहा है. इसी बीच अब पाकिस्तान की जनता के लिए एक और चिंता की खबर है. देश की महंगाई दर ने अपने सभी रिकॉर्ड्स तोड़ (Pakistan Inflation) दिए हैं. ब्लूमबर्ग में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के सांख्यिकी ब्यूरो (PBS) ने शनिवार को महंगाई के ताजा आंकड़े जारी करते हुए बताया कि देश का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Index) मार्च के महीने में बढ़कर 35.37 फीसदी तक पहुंच गया है.


सालाना आधार पर पाकिस्तान की मार्च की महंगाई दर सबसे ज्यादा रही है. ब्लूमबर्ग ने अपने सर्वे में अनुमान लगाया था कि मार्च में देश की महंगाई दर 34.8 फीसदी रहने की संभावना है. ऐसे में पाकिस्तान के महंगाई के आंकड़े उम्मीद से कहीं ज्यादा दर्ज की गई है. वहीं फरवरी के आंकड़ों की बात करें तो मुद्रास्फीति दर 31.55 फीसदी थी.


पाकिस्तान में क्यों बढ़ रही महंगाई?


पाकिस्तान की आम जनता महंगाई से परेशान है. रमजान (Ramadan 2023) के महीने में बढ़ती महंगाई ने लोगों के घर का बजट बिगाड़ रखा है. महंगाई बढ़ने के पीछे मुख्य कारण यह है कि सरकार ने पिछले कुछ महीनों में आईएमएफ (IMF) ने राहत पैकेज पाने के लिए अपने टैक्स में बढ़ोतरी की है. इसके साथ ही देश के फ्यूल के रेट्स में जबरदस्त इजाफा दर्ज किया गया है. ऐसे में इसका असर खाद्य सामग्री के दामों पर साफ दिख रहा है. पिछले साल मार्च की बात करें तो पाकिस्तान में महंगाई दर 12.72 फीसदी थी जो अब अब बढ़कर 35.37 फीसदी पहुंच गई है. ऐसे में केवल एक साल के भीतर देश में महंगाई में करीब 3 गुना तक का इजाफा दर्ज किया गया है.


आने वाले दिनों में नहीं मिलेगी महंगाई से राहत


आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान में बुनियादी जरूरत की हर चीज महंगी हो गई है. देश में ट्रांसपोर्टेशन 54.94 फीसदी तक महंगा हो गया है. वहीं देश में खाने पीने की चीजों की कीमतों में 47.15 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं कपड़े और जूतों की कीमतें 21.93 फीसदी और घर, पानी और बिजली जैसी बुनियादी चीजों की कीमतों में 17.49 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. गौरतलब है कि शुक्रवार को जारी किए गए आर्थिक अपडेट और आउटलुक में यह कहा गया है कि आने वाले दिनों में महंगाई और बढ़ सकती है. इसका सबसे बड़ा कारण है ईंधन की कीमतों में इजाफा और केंद्रीय बैंक की नीतियां. इस महीने ईद का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में महंगाई के कारण मीठी ईद का स्वाद कड़वा हो सकता है.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price: देश के कई शहरों के पेट्रोल-डीजल के दाम बदले, चेक करें कहां सस्ता और महंगा हुआ फ्यूल