Pakistan Income Tax: पाकिस्तान में 45 फीसदी इनकम टैक्स को लेकर IMF से भिड़ंत, खत्म हुई बातचीत
Economic Crisis: पाकिस्तान में फिलहाल 5 लाख से अधिक कमाने वालों पर 35 फीसदी टैक्स लगता है. आईएमएफ इसे 45 फीसदी करना चाहता है. मगर, पीएम शाहबाज शरीफ इसके लिए तैयार नहीं हैं.
Economic Crisis: आर्थिक संकट में फंसे पाकिस्तान की दिक्कतें फिलहाल दूर होती नहीं दिखाई दे रही हैं. इंटरनेशनल मोनेट्री फंड (IMF) से बेलआउट पैकेज को लेकर जारी वार्ता सहमति न बनने को लेकर खत्म हो गई है. दोनों पक्षों के बीच इनकम टैक्स की दरें बढ़ाने और एग्रीकल्चर एवं हेल्थ सेक्टर पर 18 फीसदी सेल्स टैक्स लगाने को लेकर भिड़ंत हो गई थी. कोई रास्ता निकलता न देख वार्ता को बंद करने का फैसला लिया गया है.
45 फीसदी टैक्स की मांग पर नहीं बनी सहमति
पाकिस्तान (Pakistan) और आईएमएफ (International Monetary Fund) के अधिकारियों के बीच शुक्रवार को टैक्स और एनर्जी सेक्टर से जुड़े मसलों पर लंबी चर्चा हुई. एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दोनों पक्ष इनकम टैक्स रेट, सैलरीड एवं नॉन सैलरीड लोगों पर लगने वाले टैक्स और अधिकतम इनकम टैक्स रेट के मसलों पर मतभेद हल नहीं कर सके. आईएमएफ ने देश में 4.67 लाख पाकिस्तानी रुपये से ज्यादा कमाने वालों पर 45 फीसदी इनकम टैक्स लगाने की मांग की थी. फिलहाल 5 लाख से अधिक कमाने वालों पर पाकिस्तान में 35 फीसदी टैक्स लागू है.
एक्सपोर्ट करने वालों पर गिरी गाज
हालांकि, दोनों पक्ष अगले बजट में निर्यातकों पर इनकम टैक्स का बोझ बढ़ाने के मुद्दे पर सहमत हो गए हैं. इन्होंने इस साल 86 अरब पाकिस्तानी रुपये की मामूली राशि का योगदान दिया है. दूसरी तरफ सैलरीड लोगों ने एक्सपोर्टर्स से 280 फीसदी ज्यादा टैक्स सरकार को दिया है. पाकिस्तान ने ज्यादा पेंशन पर टैक्स लगाने की इच्छा भी दिखाई है. आईएमएफ ने सबसे ज्यादा जोर इनकम टैक्स बढ़ाने पर दिया है. मगर, इनकम टैक्स को 45 फीसदी करने को लेकर पाकिस्तान सरकार के हाथ-पांव फूल रहे हैं. इससे जनता की कमर टूट जाएगी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) सैलरीड लोगों पर बोझ बढ़ाने को तैयार नहीं हैं.
ज्यादा लोगों पर टैक्स चाहता है आईएमएफ
आईएमएफ की कोशिश है कि देश के ज्यादा से ज्यादा लोगों पर टैक्स लगाया जाए. अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान के 30 फीसदी सैलरी इंक्रीमेंट से भी जनता को कोई राहत नहीं मिलेगी. आईएमएफ ने कहा है कि पाकिस्तान का टैक्स सिस्टम असमानता को बढ़ावा देता है. यह उन लोगों पर ज्यादा बोझ डालता है, जिनकी सहने की क्षमता कम है. आईएमएफ ने पाकिस्तान से शेयर बाजार और बैंक जमा में निवेश से होने वाले लाभ पर कम इनकम टैक्स जैसी स्पेशल व्यवस्थाओं को खत्म करने को कहा है.
ये भी पढ़ें
Gold Prices: इस शहर में मिलता है सबसे सस्ता सोना, जानिए भारत में कहां क्या है दाम