Pakistan Relief: कंगाली की कगार पर पहुंचे पाकिस्तान को बड़ी राहत! कौन दे रहा है 70 करोड़ डॉलर की सौगात
Pakistan News: पाकिस्तान को इस महीने 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर मिलने की उम्मीद है और ये एक बड़े वादे के तहत हो रहा है. जानिए आखिर कौन दे रहा है भारत के पड़ोसी देश को ये वित्तीय मदद.
Pakistan Economic Relief: पैसे की तंगी से जूझ रहे कंगाल पाकिस्तान को एक बार और बड़ी आर्थिक राहत मिल सकती है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) एक बार फिर से पाकिस्तान को वित्तीय सहायता देने वाला है. आईएमएफ से अगली किश्त के रूप में 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर मिलने की उम्मीद है. इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (आईएमएफ) के कार्यकारी बोर्ड की 11 जनवरी को होने वाली बैठक में इस पर चर्चा हो सकती है. मंगलवार को मीडिया खबरों के मुताबिक यह बात चर्चा में आई है.
कहां से आई खबर- कितनी होगी अगली राहत किश्त- जानें
'डॉन' की खबर के मुताबिक आईएमएफ का मौजूदा बोर्ड पाकिस्तान को 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर की अगली किश्त देने के लिए विचार-विमर्श करने वाला है. वाशिंगटन में आईएमएफ के हैडक्वार्टर में 11 जनवरी को महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. इसमें आईएमएफ पाकिस्तान को तीन अरब अमेरिकी डॉलर के 'स्टैंड-बाय अरेंजमेंट' (एसबीए) के तहत अगली रिलीफ देने वाला है.
IMF एग्जीक्यूटिव बोर्ड मेंबर्स की मीटिंग में होगा फैसला
आईएमएफ एग्जीक्यूटिव बोर्ड कैलेंडर के मुताबिक आने वाली 8 जनवरी, 10-11 जनवरी को मीटिंग शेड्यूल्ड हैं. इसमें आखिरी दिन पाकिस्तान के मामले पर चर्चा होनी है जिसमें पाकिस्तान को तीन अरब अमेरिकी डॉलर के 'स्टैंड-बाय अरेंजमेंट' (एसबीए) के तहत 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर की अगली किश्त को संभावित रूप से अंतिम मंजूरी देने के लिए तैयारी हो गई है.
आईएमएफ के रिलीफ प्रोग्राम के तहत पाक को 1.8 अरब अमेरिकी डॉलर मिलने बाकी
आईएमएफ का मौजूदा रिलीफ प्रोग्राम अप्रैल के दूसरे हफ्ते में खत्म हो सकता है. इसकी कुल राशि तीन अरब अमेरिकी डॉलर है. इसमें से करीब 1.8 अरब अमेरिकी डॉलर बचे हुए हैं क्योंकि जुलाई 2023 में 1.2 अरब डॉलर की पहली किश्त पाकिस्तान को जारी कर दी गई थी. पाकिस्तान के एसबीए के तहत पहले रिव्यू को लेकर आईएमएफ के कर्मचारियों तथा पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच एक कर्मचारी-स्तरीय समझौता नवंबर 2023 में हुआ था.
ये भी पढ़ें