Pakistan Petrol Diesel Rates: आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में लोगों की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब एक बार​ फिर वहां पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. कंगाल हुए पाकिस्तान की लोकल करेंसी भी पिछले साल से गिर रही है. पाकिस्तान का रुपया पिछले साल से 280.77 रुपये से 10 मार्च 2023 तक 57 फीसदी गिर चुका है. 


पाकिस्तान में पेट्रोल की ये बढ़ी हुई कीमत आज यानी 16 मार्च से प्रभावी होगी. जानकारी के मुताबिक 31 मार्च तक ये कीमत बढ़ी रहेंगी, उसके बाद फिर संशोधन किया जा सकता है. पीकेरेवेन्यू की रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रोल की कीमत ​पिछली बढ़ोतरी से थोड़ी कम हुई है, लेकिन कीमत रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच चुका है. 


कितने बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम 


रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रोल की कीमत में 5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. वहीं दोगुने से ज्यादा डीजल की कीमत में इजाफा हुआ है. हाई स्पीड डीजल (HSD) की कीमत में 13 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. केरो​सीन तेल की कीमत में 2.56 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. हालांकि लाइट डीजल ऑयल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 


जानें कितनी हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत 



  • इस बढ़ोतरी के बाद अब एमएस पेट्रोल 267 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 272 रुपये प्रति लीटर हो चुका है.

  • हाई स्पीड डीजल प्राइस 280 रुपये से बढ़कर 293 रुपये प्रति लीटर हो चुका है.

  • केरोसीन का प्राइस 187.73 रुपये से बढ़कर 190.29 रुपये प्रति लीटर हो चुका है.

  • लाइट डीजल की कीमत 184.68 रुपये पर है. 


कच्चे तेल के दाम में गिरावट 


दूसरी ओर क्रूड ऑयल की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में लगातार गिर रहा है. रूस-यूक्रेन वार से प्रभावित होकर ब्रेंट क्रूड ऑयल 30 फीसदी बढ़कर पिछले साल मार्च में रिकॉर्ड 115 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच चुका था और अब मार्च 2023 में गिरावट के साथ 83 डॉलर प्रति बैरल पर है.


ये भी पढ़ें


Last-Minute Tax-Saving: टैक्स सेविंग का आखिरी मौका, PPF से लेकर होम लोन तक ये 6 विकल्प बचाएंगे पैसा