Pakistan Petrol Rate: पाकिस्तान में अब फिर बढ़ेंगी पेट्रोल की कीमतें, 20 रुपये प्रति लीटर तक चढ़ सकते हैं दाम
Pakistan Petrol Rate: पाकिस्तान के खराब आर्थिक हालात के कारण वहां के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. वहां पेट्रोल के दाम से लेकर खाने-पीने के सामान के दाम आसमान पर जा पहुंचे हैं.
![Pakistan Petrol Rate: पाकिस्तान में अब फिर बढ़ेंगी पेट्रोल की कीमतें, 20 रुपये प्रति लीटर तक चढ़ सकते हैं दाम Pakistan Petrol Price could be increase due to various reasons and 20 rupees per liter hike is possible Pakistan Petrol Rate: पाकिस्तान में अब फिर बढ़ेंगी पेट्रोल की कीमतें, 20 रुपये प्रति लीटर तक चढ़ सकते हैं दाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/14/8b1ad5b88e76a8a196955545c26294401676369275425121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Petrol Rate: पाकिस्तान के खस्ता आर्थिक हालात किसी से छुपे नहीं हैं और यहां महंगाई इतनी ज्यादा हो चुकी है कि लोगों को खाने-पीने के सामान तक से महरूम होना पड़ रहा है. आटे, दाल, तेल, मसाले से लेकर दूध, चिकन आदि के दाम भी आसमान पर हैं. इतनी खराब हालत में यहां ईंधन के लिए भी लोगों को जमकर खर्च करना पड़ रहा है. इस के पीछे वजह ये है कि वहां पेट्रोल-डीजल के रेट भी महंगाई के दायरे में हैं. अब पाकिस्तान में फिर से पेट्रोल के दाम में जोरदार इजाफा देखा जा सकता है.
अगले दो हफ्ते में बढेंगे पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम
अगले दो हफ्ते में पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत में 20 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो सकती है. स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को ये बताया है. तेल उद्योग के सूत्रों ने द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक कहा है कि, पाकिस्तान सरकार ने ईंधन की कीमतों की पिछले पखवाड़े की समीक्षा में पीकेआर 35 प्रति लीटर की भारी वृद्धि की थी. वर्तमान में, सरकार पीकेआर 50 प्रति लीटर पेट्रोलियम लेवी (पीएल) चार्ज कर रही है जबकि जनरल सेल्स टैक्स (जीएसटी) अभी तक नहीं लगाया गया है.
सूत्रों ने बताया कि पेट्रोल की कीमत में और बढ़ोतरी हो सकती है, बशर्ते कि अगली समीक्षा में विदेशी एक्सचेंज रेट को समायोजित किया जाए. उन्होंने आगे कहा कि एक्सचेंज रेट ज्यादा था, जो स्थानीय उपभोक्ताओं को किसी भी लाभ या पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में कमी से वंचित कर देगी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल की कीमतों में कमी आई है, लेकिन डॉलर के मुकाबले पीकेआर की तेज गिरावट ने लाभ को कम कर घरेलू उपभोक्ताओं को नुकसान पहुंचाया है.
कुल 40 रुपये तक बढ़ सकती हैं तेल की कीमतें
द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने यह भी कहा कि अगर सरकार एक्सचेंज रेट के हिसाब से 20 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर एडजस्ट करती है तो पेट्रोल की कीमत और भी बढ़ सकती है, जिससे कुल मिलाकर कीमत 40 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर तक बढ़ जाएगी.
डीजल के रेट पर क्या है अपडेट
दूसरी ओर, डीजल की कीमतों में विनिमय दर समायोजन के बिना एफओबी पर कोई वृद्धि नहीं दिखाई दे रही है. सूत्रों ने कहा कि अगर एक्सचेंज रेट को एडजस्ट किया जाता है तो अगली समीक्षा में डीजल की कीमतें भी बढ़ सकती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)